आगरा: थाना जैतपुर क्षेत्र स्थित एक गांव में तीन माह पूर्व युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी. मामले में दर्ज मुकदमे को लेकर आरोपी पक्ष युवती व उसके परिजनों पर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं. मना करने पर आरोपियों ने युवती के साथ की. पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने मेडिकल कराकर मामला दर्ज कर लिया है.
थाना जैतपुर स्थित एक गांव की रहने वाली युवती के साथ तीन माह पूर्व गांव के ही युवक मुकीम ने छेड़छाड़ कर दी थी. जिसे लेकर युवती ने परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. हालांकि, घटना के बाद से आरोपी मुकीम फरार हो गया था. वहीं पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने आरोपी को नहीं पकड़ा. आरोपी खुलेआम घूम रहा है. आरोपी और उसके परिजन लगातार पीड़िता के परिजनों पर राजीनामा करने का दबाव बना कर धमका रहे हैं.
आरोपी ने पीड़िता से की मारपीट
पीड़िता के मुताबिक गुरुवार रात पीड़िता को घर में अकेला पाकर आरोपी पक्ष के लोगों ने उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी. मामले में समझौता करने का दबाव बनाया. विरोध करने पर पीड़ित युवती के साथ जमकर मारपीट भी की गई. मारपीट से वह घायल हो गई. पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. शुक्रवार को पीड़ित युवती परिजनों के साथ थाने पहुंची और मामले से अवगत कराया. जिस पर थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह ने पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.