लखनऊ: वाल्मीकि समाज के युवा अरुण की पुलिस अभिरक्षा में पीट-पीटकर हत्या किए जाने पर उनके परिजनों से मिलने आगरा पहुंचें. उनके साथ प्रदेश सह प्रभारी नदीम असरफ जायसी, प्रदेश उपाध्यक्ष सरबजीत सिंह मकक्कड़, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह, प्रिंस सोनी सहित अन्य साथी साथ थे.
ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना के मालखाना से 25 लाख रुपए की चोरी में सफाई कर्मचारी अरुण की हिरासत में मौत पर यूपी की राजनीति गरमा गई है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह बुधवार रात करीब दस बजे आगरा पहुंचे. वे मृतक अरुण की भाभी से मिले और सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि योगी सरकार मारो और मुआवजा दो की नीति पर काम कर रही है. चाहे गोरखपुर कांड हो या फिर लखीमपुर खीरी कांड, सभी जगह यही दिखाई दे रहा है.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरुण की पुलिस प्रताड़ना के चलते मौत हुई है. घरवालों को कहना है कि जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा था तो वह बिल्कुल स्वस्थ था. वाल्मीकि समाज ने आज वाल्मीकि जयंती मनाई या अरुण वाल्मीकि की मौत का शोक. सफाईकर्मी अरुण की भाभी से मिले संजय सिंह, बोले- योगी सरकार रही मारो और मुआवजा की नीति पर काम ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार मारो और मुआवजा दो की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की जाए.
आगरा रवाना से होने से पहले उन्होंने लखनऊ स्थित कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता भी की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर आरोप लगाए. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और यूपी के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि आगरा में योगी की पुलिस ने पीटकर एक सफाई कर्मचारी अरुण की हत्या कर दी. संजय सिंह ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये सहयोग राशि, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या (आईपीसी 302) का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की. संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश दलित उत्पीड़न का मुख्य केंद्र बिंदु बनता जा रहा है. सफाई कर्मचारी अरुण की पुलिसिया उत्पीड़न में मौत की उच्चस्तरीय जांच की जाए.
उन्होंने कहा कि महोबा के व्यवसायी इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या में एक आईपीएस अफसर पाटीदार खुलेआम घूम रहा है. व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्यारे भी पुलिसवाले ही थे. जिन पुलिसवालों पर जनता की सेवा और रक्षा का दायित्व है, अब योगी सरकार में वही हत्या करके मौज कर रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा अरुण की हत्या कोई सामान्य घटना नहीं है. यह किसी भी सभ्य समाज को झकझोर देने वाली घटना है.
ये भी पढ़ें- आगरा जाने की अनुमति मिलने के बाद रवाना हुईं प्रियंका गांधी, पीड़ित परिवार से करेंगी मुलाकात
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का यह हाल है कि पुलिस चोर से लूट करती है और चोर खुद इस बात का खुलासा करता है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार को तिरंगा यात्रा, देश के राष्ट्रीय ध्वज से न जाने क्या तकलीफ है कि वह मेरे खिलाफ बेहिसाब मुकदमे दर्ज करती जा रही है. अयोध्या, आगरा में तो बहुत मुकदमे योगी सरकार ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की यात्रा निकालने पर मेरे खिलाफ दर्ज कर लिए लेकिन गुरुवार को वाराणसी में फिर तिरंगा यात्रा निकलेगी. देखते हैं कि योगी सरकार कितने मुकदमे दर्ज करती है.