आगरा: थाना सदर के प्रतापपुरा चौराहे पर देर रात रोडवेज बस और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गयी. हादसे में बस में सवार महिलाएं और बच्चों समेत करीब 12 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जानकारी के मुताबिक यह हादसा चौराहे पर मुड़ते समय हुआ.
घटना आगरा की है जहां शनिवार देर रात छतरपुर से दिल्ली जा रही महोबा रोडवेज की बस ग्वालियर रोड से आ रही थी. इसी दौरान फतेहाबाद रोड से आ रही ट्रक के प्रतापपुरा चौराहे से टर्न करते ही बस और ट्रक की आमने सामने से भयंकर टक्कर हो गयी. हादसा दोनों ही वाहन के तेज गति में होने के कारण से हुआ.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बस और ट्रक से बाहर निकाला. मौके पर आई पुलिस ने घायलों को एसएन इमरजेंसी में भेजा. जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयंकर था कि दोनों वाहनों को सड़क से हटाने के लिए पुलिस को क्रेन की मदद लेनी पड़ी