मुंबई : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन (Share Market Closing 13 Oct) भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 125 अंकों के गिरावट के साथ 66, 282 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.30 फीसदी के गिरावट के साथ 19,734 पर क्लोज हुआ. बाजार आज उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करते दिखा है.
निफ्टी पर टॉप गेनर पाने वालों में टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, टाटा कंज्यूमर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले इंडिया, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी शामिल हैं, जबकि लूजर वालों में इंफोसिस, अदानी एंट., स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, विप्रो, डॉ. रेड्डीज और एलटीआईमाइंडट्री शामिल है.बता दें, बीएसई पर लगभग 1,861 शेयरों में गिरावट आई, 1,803 में उछाल आया और 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
दरअसल, आज शेयर मार्केट की काफी धीमी शुरुआत हुई थी. मार्केट खुलते ही बीएसई पर सेंसेक्स 242 अंकों के गिरावट के साथ 66,141 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.33 फीसदी के गिरावट के साथ 19,720.55 पर ओपन हुआ. घरेलू बाजार को विदेशी बाजारों से सपोर्ट मिला, लेकिन आईटी शेयरों की गिरावट से प्रेशर भी बना रहा.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्पाइसजेट के शेयरों में 19 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है. जिसमें बताया गया कि इंडिगो के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल कंपनी में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एडवांस बातचीत कर रहे थे. भारत सरकार द्वारा कंपनी को 'नवरत्न' का दर्जा देने के फैसले के बाद पीएसयू फर्म इरकॉन इंटरनेशनल भी 10 फीसदी से अधिक चढ़कर बंद हुआ.
सेक्टोरल मोर्चे पर, निफ्टी पीएसयू बैंक 1.4 फीसदी गिर गया, जिसे इंडियन ओवरसीज बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने नीचे खींच लिया. इस बीच, एमफैसिस, इंफोसिस और कॉफोर्ज के कारण निफ्टी आईटी में 0.6 फीसदी की गिरावट आई. व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 100 0.12 फीसदी गिर गया, और स्मॉलकैप 100 0.44 फीसदी गिर गया.
ये भी पढ़ें- Adani Group : अडाणी ग्रुप के शेयरों पर पड़ा अमीरों की रिच लिस्ट का असर, गिरावट पर कर रहे कारोबार IT companies Shares Slips : आईटी कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट, मार्केट पर पड़ रहा असर |