ETV Bharat / business

Mukesh Ambani Speech in Reliance 46th AGM : रिलायंस की AGM में कई घोषणाएं, जानिए क्या-क्या है खास - रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी

Reliance Chairman Mukesh Ambani ने कंपनी की 46वीं एजीएम को संबोधित करते हुए देश व परिवार के लिए कई खास घोषणाएं की है. आइए डालते हैं एक नजर....

Reliance Chairman Mukesh Ambani Speech in Reliance 46th AGM
46वीं एजीएम को संबोधित करते हुए रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 2:46 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 9:00 PM IST

मुंबई : रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 46वीं एजीएम को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इस मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने परिवार की अगली पीढ़ी के सदस्यों को रिलायंस के बोर्ड में जगह देने की बात कही है. ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल करने की सिफारिश करते हुए कहा है कि अब नीता अंबानी बोर्ड का हिस्सा नहीं होगी. वह केवल रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के रूप में काम करेंगी.

  • #WATCH | We began our 5G rollout last October in just nine months it is already present in over 96% of the census towns of our country. We are on track to cover the entire country by December of this year: Reliance Industries chairman Mukesh Ambani pic.twitter.com/jGHkC2hT0x

    — ANI (@ANI) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चंद्रयान-3 की सफलता पर देश के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि ये भारत न रुकता है, न थकता है और न ही हारता है. सभी को चंद्रयान-3 की सफलता पर रिलायंस परिवार की ओर से बधाई देते हुए अभियान की सराहना की.

दस साल में 150 अरब डॉलर का निवेश
46वीं एजीएम को संबोधित करते हुए कई मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले दस सालों में रिलायंस ने 150 अरब डॉलर का निवेश करके एक कीर्तिमान बनाया है. यह निवेश देश के किसी भी कॉरपोरेट से बहुत ज्यादा है. इतना ही नहीं जियो के सब्सक्राइबर्स की संख्या 45 करोड़ के पार पहुंचने की भी बात साझा की है.

  • #WATCH | "New India is full of self-confidence. This India is unstoppable and tireless. India will rise as a leading nation. India's G20 presidency is historic," says Reliance Industries chairman Mukesh Ambani while addressing the 46th Annual General Meeting through Video… pic.twitter.com/RTINcbuPFI

    — ANI (@ANI) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2047 तक भारत को विकसित बनाने का सपना
मुकेश अंबानी ने कहा कि देश के लिए हम सबको मिलकर काम करना है और भारत को साल 2047 तक एक विकसित देश बनाने के लिए आगे आना होगा. कोई भी इसमें पीछे नहीं छूटना चाहिए. अंबानी ने विश्वभर की चुनौतियों का हवाला देते हुए कहा कि भारत एक उम्मीद की किरण बनकर उभर रहा है. नया भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है.

जियो प्लेटफॉर्म्स देगी हर किसी को हर जगह एआई समाधानः अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि जियो प्लेटफॉर्म्स विभिन्न क्षेत्रों में भारत-केंद्रित कृत्रिम मेधा (एआई) मॉडल और एआई-संचालित समाधानों के विकास प्रयासों का नेतृत्व करना चाहती है ताकि देश के नागरिक, कारोबार और सरकार नए दौर की इस प्रौद्योगिकी से लाभान्वित हो सकें. अंबानी ने आरआईएल के शेयरधारकों की सालाना आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जियो प्लेटफॉर्म्स 'हर किसी को, हर जगह एआई' का वादा करती है. उन्होंने कृत्रिम मेधा (एआई) को जियो के विकास का सबसे रोमांचक मोर्चा बताते हुए इससे संबंधित महत्वाकांक्षी योजनाओं की रूपरेखा पेश की.

अंबानी ने टिकाऊ तौर-तरीकों और हरित भविष्य की दिशा में बढ़ने का जिक्र करते हुए क्लाउड और एज दोनों स्थानों पर 2,000 मेगावाट तक एआई-सक्षम कंप्यूटिंग क्षमता स्थापित करने कंपनी की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर एआई क्रांति पूरी दुनिया को नया आकार दे रही है और इसका समझदार इस्तेमाल उद्योगों, अर्थव्यवस्थाओं और रोजमर्रा की जिंदगी को भी नए सिरे से परिभाषित और क्रांतिकारी बदलाव लाने का काम करेगा.

अंबानी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए भारत को नवाचार, वृद्धि और राष्ट्रीय समृद्धि के लिए एआई का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'अपने देशवासियों से यह मेरा वादा है. सात साल पहले जियो ने हर किसी को हर जगह ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने का वादा किया था. हमने इस वादे को पूरा किया है. आज जियो हर किसी को हर जगह एआई का वादा करती है. और हम इसे पूरा करेंगे.' रिलायंस समूह के भीतर भी एआई में नवीनतम वैश्विक नवाचारों, खासकर जेनरेटिव एआई में हालिया प्रगति को तेजी से आत्मसात करने के लिए प्रतिभाओं और क्षमताओं को बढ़ाया जा रहा है.

रिलायंस चेयरमैन ने कहा, 'जियो प्लेटफार्म्स भारत-केंद्रित एआई मॉडल और डोमेन में एआई-संचालित समाधानों के विकास की कोशिश का नेतृत्व करना चाहता है जिससे भारतीय नागरिकों, व्यवसायों और सरकार को समान रूप से एआई प्रौद्योगिकी का लाभ मिल सके.' अंबानी ने कहा कि इसके लिए भारत के पास बड़ी प्रतिभा, डेटा और पैमाना मौजूद है. उन्होंने कहा, 'लेकिन हमें भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचे की भी जरूरत है जो एआई की व्यापक मांगों को संभाल सके.

उन्होंने कहा कि रिलायंस की अगले पांच वर्षों में कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवाओं में अपने अधिकांश ऊर्जा उपभोग को हरित ऊर्जा में बदलने की योजना है जो पर्यावरण-अनुकूल होने के साथ कम लागत वाली भी है.

'जियो सिनेमा अब देश का सबसे बड़ा डिजिटल मनोरंजन मंच' : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि समूह का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मंच जियो सिनेमा अब देश का सबसे बड़ा डिजिटल मनोरंजन मंच बन चुका है.

अंबानी ने कंपनी के शेयरधारकों की सालाना आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट के दौरान जियो सिनेमा के मंच पर 45 करोड़ दर्शकों ने मुकाबले देखे. इसने आईपीएल के दौरान मंच पर मुफ्त में मैच देखने की पेशकश की थी.

अंबानी ने कहा, 'जियो सिनेमा अब हिट फिल्मों, ओटीटी-केंद्रित कार्यक्रमों, रियल्टी शो और एचबीओ एवं एनबीसीयू जैसे वैश्विक स्टूडियो से खास सामग्री की पेशकश करने वाला देश का सबसे बड़ा डिजिटल मनोरंजन मंच बन चुका है.'

एक्सट्रा इनपुट- एजेंसी

मुंबई : रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 46वीं एजीएम को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इस मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने परिवार की अगली पीढ़ी के सदस्यों को रिलायंस के बोर्ड में जगह देने की बात कही है. ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल करने की सिफारिश करते हुए कहा है कि अब नीता अंबानी बोर्ड का हिस्सा नहीं होगी. वह केवल रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के रूप में काम करेंगी.

  • #WATCH | We began our 5G rollout last October in just nine months it is already present in over 96% of the census towns of our country. We are on track to cover the entire country by December of this year: Reliance Industries chairman Mukesh Ambani pic.twitter.com/jGHkC2hT0x

    — ANI (@ANI) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चंद्रयान-3 की सफलता पर देश के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि ये भारत न रुकता है, न थकता है और न ही हारता है. सभी को चंद्रयान-3 की सफलता पर रिलायंस परिवार की ओर से बधाई देते हुए अभियान की सराहना की.

दस साल में 150 अरब डॉलर का निवेश
46वीं एजीएम को संबोधित करते हुए कई मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले दस सालों में रिलायंस ने 150 अरब डॉलर का निवेश करके एक कीर्तिमान बनाया है. यह निवेश देश के किसी भी कॉरपोरेट से बहुत ज्यादा है. इतना ही नहीं जियो के सब्सक्राइबर्स की संख्या 45 करोड़ के पार पहुंचने की भी बात साझा की है.

  • #WATCH | "New India is full of self-confidence. This India is unstoppable and tireless. India will rise as a leading nation. India's G20 presidency is historic," says Reliance Industries chairman Mukesh Ambani while addressing the 46th Annual General Meeting through Video… pic.twitter.com/RTINcbuPFI

    — ANI (@ANI) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2047 तक भारत को विकसित बनाने का सपना
मुकेश अंबानी ने कहा कि देश के लिए हम सबको मिलकर काम करना है और भारत को साल 2047 तक एक विकसित देश बनाने के लिए आगे आना होगा. कोई भी इसमें पीछे नहीं छूटना चाहिए. अंबानी ने विश्वभर की चुनौतियों का हवाला देते हुए कहा कि भारत एक उम्मीद की किरण बनकर उभर रहा है. नया भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है.

जियो प्लेटफॉर्म्स देगी हर किसी को हर जगह एआई समाधानः अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि जियो प्लेटफॉर्म्स विभिन्न क्षेत्रों में भारत-केंद्रित कृत्रिम मेधा (एआई) मॉडल और एआई-संचालित समाधानों के विकास प्रयासों का नेतृत्व करना चाहती है ताकि देश के नागरिक, कारोबार और सरकार नए दौर की इस प्रौद्योगिकी से लाभान्वित हो सकें. अंबानी ने आरआईएल के शेयरधारकों की सालाना आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जियो प्लेटफॉर्म्स 'हर किसी को, हर जगह एआई' का वादा करती है. उन्होंने कृत्रिम मेधा (एआई) को जियो के विकास का सबसे रोमांचक मोर्चा बताते हुए इससे संबंधित महत्वाकांक्षी योजनाओं की रूपरेखा पेश की.

अंबानी ने टिकाऊ तौर-तरीकों और हरित भविष्य की दिशा में बढ़ने का जिक्र करते हुए क्लाउड और एज दोनों स्थानों पर 2,000 मेगावाट तक एआई-सक्षम कंप्यूटिंग क्षमता स्थापित करने कंपनी की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर एआई क्रांति पूरी दुनिया को नया आकार दे रही है और इसका समझदार इस्तेमाल उद्योगों, अर्थव्यवस्थाओं और रोजमर्रा की जिंदगी को भी नए सिरे से परिभाषित और क्रांतिकारी बदलाव लाने का काम करेगा.

अंबानी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए भारत को नवाचार, वृद्धि और राष्ट्रीय समृद्धि के लिए एआई का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'अपने देशवासियों से यह मेरा वादा है. सात साल पहले जियो ने हर किसी को हर जगह ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने का वादा किया था. हमने इस वादे को पूरा किया है. आज जियो हर किसी को हर जगह एआई का वादा करती है. और हम इसे पूरा करेंगे.' रिलायंस समूह के भीतर भी एआई में नवीनतम वैश्विक नवाचारों, खासकर जेनरेटिव एआई में हालिया प्रगति को तेजी से आत्मसात करने के लिए प्रतिभाओं और क्षमताओं को बढ़ाया जा रहा है.

रिलायंस चेयरमैन ने कहा, 'जियो प्लेटफार्म्स भारत-केंद्रित एआई मॉडल और डोमेन में एआई-संचालित समाधानों के विकास की कोशिश का नेतृत्व करना चाहता है जिससे भारतीय नागरिकों, व्यवसायों और सरकार को समान रूप से एआई प्रौद्योगिकी का लाभ मिल सके.' अंबानी ने कहा कि इसके लिए भारत के पास बड़ी प्रतिभा, डेटा और पैमाना मौजूद है. उन्होंने कहा, 'लेकिन हमें भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचे की भी जरूरत है जो एआई की व्यापक मांगों को संभाल सके.

उन्होंने कहा कि रिलायंस की अगले पांच वर्षों में कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवाओं में अपने अधिकांश ऊर्जा उपभोग को हरित ऊर्जा में बदलने की योजना है जो पर्यावरण-अनुकूल होने के साथ कम लागत वाली भी है.

'जियो सिनेमा अब देश का सबसे बड़ा डिजिटल मनोरंजन मंच' : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि समूह का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मंच जियो सिनेमा अब देश का सबसे बड़ा डिजिटल मनोरंजन मंच बन चुका है.

अंबानी ने कंपनी के शेयरधारकों की सालाना आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट के दौरान जियो सिनेमा के मंच पर 45 करोड़ दर्शकों ने मुकाबले देखे. इसने आईपीएल के दौरान मंच पर मुफ्त में मैच देखने की पेशकश की थी.

अंबानी ने कहा, 'जियो सिनेमा अब हिट फिल्मों, ओटीटी-केंद्रित कार्यक्रमों, रियल्टी शो और एचबीओ एवं एनबीसीयू जैसे वैश्विक स्टूडियो से खास सामग्री की पेशकश करने वाला देश का सबसे बड़ा डिजिटल मनोरंजन मंच बन चुका है.'

एक्सट्रा इनपुट- एजेंसी

Last Updated : Aug 28, 2023, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.