चंडीगढ़: इंडिया के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विदेशों में छिपे हुए हैं और देश में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ये अपने गुर्गों के जरिए देश में हत्या, रंगदारी और हथियारों की तस्करी का काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ऐसे 28 गैंगस्टर्स की लिस्ट तैयार की है. इसके मुताबिक सबसे ज्यादा 9 गैंगस्टर कनाडा और 5 अमेरिका में छिपे हुए हैं. इस लिस्ट में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड लॉरेंस गैंग के सरगना गोल्डी बराड़ का नाम सबसे ऊपर है.
सूची में शामिल गैंगस्टर पंजाब और राजस्थान के रहने वाले हैं, जो लॉरेंस और बबीहा गिरोह से जुड़े हैं. एनआईए के मुताबिक, ये गैंगस्टर देश में अपराध करने के बाद फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गए. इस लिस्ट में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड लॉरेंस गैंग के सरगना गोल्डी बराड़ का नाम सबसे ऊपर है. सूची में शामिल गैंगस्टर पंजाब और राजस्थान के रहने वाले हैं, जो लॉरेंस और बबीहा गिरोह से जुड़े हैं.
एनआईए के मुताबिक, ये गैंगस्टर देश में अपराध करने के बाद फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गए. रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल और भतीजा सचिन थापन भी शामिल है. अनमोल अमेरिका और सचिन थापन अजरबैजान में छिपे हैं. बताया जा रहा है कि अमेरिका में छिपा अनमोल भारत में अपने गुंडों से वसूली करवा रहा है. वह ज्यादातर आपराधिक साजिशें रचते हुए फिल्मी सितारों, गायकों और कारोबारियों को निशाना बनाता है.
उस पर पाकिस्तान से संबंध होने के भी आरोप हैं. कुछ दिनों पहले अनमोल को दुबई और सचिन को अजरबैजान में हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई थी. बंबीहा गैंग चलाने वाला लकी पटियाल भी एनआईए की लिस्ट में है, जो अर्मेनिया में रह रहा है. कुख्यात शार्पशूटर दविंदर बंबीहा से मुठभेड़ के बाद से लकी पटियाल और सुखप्रीत बुड्ढा इस गिरोह को चला रहे हैं. सुखप्रीत बुड्ढा फिलहाल जेल में है. इस लिस्ट में पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा का नाम हैरान करने वाला है.
कुछ समय पहले हरविंदर रिंदा के निधन की खबर सामने आई थी. उस समय उनकी मौत के पीछे 3 सिद्धांत थे. जानकारी सामने आई थी कि रिंडा की मौत बीमारी, ड्रग ओवरडोज और गिरोह की रंजिश के कारण हुई है. हालांकि, किसी ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के मामले में घेरे में आ गए थे. दरअसल, गोल्डी बरार को अमेरिका में हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई थी.
पढ़ें: Amritpal Singh Case : अमृतपाल का फिर सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बता दें कि यह दावा किया गया था कि वह कनाडा से कैलिफोर्निया, यूएसए भाग गया था. उनके हिरासत में लिए जाने की खबर की पुष्टि स्वयं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी की थी, हालांकि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कभी भी इस पर सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस लिस्ट में 1. गोल्डी बराड़ उर्फ सतिंदरजीत सिंह - कनाडा/अमेरिका, 2. अनमोल बिश्नोई - यूएसए, 3. कुलदीप सिंह - यूएई, 4. जगजीत सिंह - मलेशिया, 5. धर्मा काहलों - यूएसए, 6. रोहित गोदारा - यूरोप, 7. गुरविंदर सिंह - कनाडा, 8. सचिन थापन - अजरबैजान, 9. सतवीर सिंह - कनाडा, 10. सांवर ढिल्लों - कनाडा आदि शामिल हैं.