ETV Bharat / business

रेल मंंत्री की इस घोषणा के बाद निवेशकों की हुई 'बल्ले-बल्ले'

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय रेलवे से जुड़े सभी शेयरों में उछाल देखने को मिला है. रेल मंत्री ने गुरुवार को 3000 नई ट्रेनों के शुरू करने की घोषणा की थी. पढ़ें पूरी खबर...(Indian Railways, Ashwini Vaishnaw, New Trains, Vande Bharat, Confirm Tickets, indian railway finance corporation share price today)

Indian railway
भारतीय रेलवे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 3:06 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 5:21 PM IST

नई दिल्ली: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में गिरावट देखी जा रही है. लेकिन इसी बीच भारतीय रेलवे से जुड़ें सभी शेयरों में उछाल देखने को मिला है. इसमें भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (Irctc), रेल विकास निगम लिमिटेड (rbnl), इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Ircon International Ltd) शामिल है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण भारतीय रेलवे की ओर से की गई घोषणा है. भारत में बढ़ रहे लगातार जनसंख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रहा है. टीटागढ़ के शेयर 19 फीसदी उछलकर एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, जबकि, रेलटेल 8 फीसदी से अधिक बढ़कर 268 रुपये पर रहा.

  • 🚨 Indian Railways is planning to add 3000 new trains in the next 4-5 years, to increase the passenger capacity from 800 crore at present to 1000 crore.

    ➡️⚡ Railways can add 200 to 250 new trains every year and these are besides 400 to 450 Vande Bharat trains.(Union Minister… pic.twitter.com/WYg3JLwn31

    — Index Of India - Tech & Infra (@MagnifyIndia1) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे अगले चार-पांच वर्षों में अपने नेटवर्क पर 3,000 अतिरिक्त नई ट्रेनें शुरू करेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, कि वर्तमान में, रेलवे सालाना लगभग 800 करोड़ यात्रियों को ले जा रहा है. मंत्रा ने कहा कि आने वाले चार से पांच साल में क्षमता बढ़ाकर 1,000 करोड़ करनी होगी क्योंकि जनसंख्या लगातार बढ़ रही है.

Indian railway
भारतीय रेलवे

वैष्णव ने कहा कि इसके लिए हमें 3,000 अतिरिक्त ट्रेनों की जरूरत है जो यात्रियों की इस बढ़ी हुई संख्या को समायोजित करने के लिए कई यात्राएं करेंगी. रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि रेलवे के पास 69,000 नए कोच उपलब्ध हैं और इसकी सहायक कंपनी हर साल लगभग 5,000 नए कोच बना रही है. इसमें बताया गया है कि भारतीय रेलवे हर वर्ष 200 से 250 नई ट्रेनें जोड़ सकता है. इसके अलावा 400 से 450 वंदे भारत ट्रेनों को जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में गिरावट देखी जा रही है. लेकिन इसी बीच भारतीय रेलवे से जुड़ें सभी शेयरों में उछाल देखने को मिला है. इसमें भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (Irctc), रेल विकास निगम लिमिटेड (rbnl), इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Ircon International Ltd) शामिल है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण भारतीय रेलवे की ओर से की गई घोषणा है. भारत में बढ़ रहे लगातार जनसंख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रहा है. टीटागढ़ के शेयर 19 फीसदी उछलकर एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, जबकि, रेलटेल 8 फीसदी से अधिक बढ़कर 268 रुपये पर रहा.

  • 🚨 Indian Railways is planning to add 3000 new trains in the next 4-5 years, to increase the passenger capacity from 800 crore at present to 1000 crore.

    ➡️⚡ Railways can add 200 to 250 new trains every year and these are besides 400 to 450 Vande Bharat trains.(Union Minister… pic.twitter.com/WYg3JLwn31

    — Index Of India - Tech & Infra (@MagnifyIndia1) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे अगले चार-पांच वर्षों में अपने नेटवर्क पर 3,000 अतिरिक्त नई ट्रेनें शुरू करेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, कि वर्तमान में, रेलवे सालाना लगभग 800 करोड़ यात्रियों को ले जा रहा है. मंत्रा ने कहा कि आने वाले चार से पांच साल में क्षमता बढ़ाकर 1,000 करोड़ करनी होगी क्योंकि जनसंख्या लगातार बढ़ रही है.

Indian railway
भारतीय रेलवे

वैष्णव ने कहा कि इसके लिए हमें 3,000 अतिरिक्त ट्रेनों की जरूरत है जो यात्रियों की इस बढ़ी हुई संख्या को समायोजित करने के लिए कई यात्राएं करेंगी. रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि रेलवे के पास 69,000 नए कोच उपलब्ध हैं और इसकी सहायक कंपनी हर साल लगभग 5,000 नए कोच बना रही है. इसमें बताया गया है कि भारतीय रेलवे हर वर्ष 200 से 250 नई ट्रेनें जोड़ सकता है. इसके अलावा 400 से 450 वंदे भारत ट्रेनों को जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 17, 2023, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.