ETV Bharat / business

Adani Group : अडाणी ग्रुप के शेयरों पर पड़ा अमीरों की रिच लिस्ट का असर, गिरावट पर कर रहे कारोबार - वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में Adani का स्थान

Forbes और Hurun India Rich List आई है, जिसमें गौतम अडाणी का नंबर खिसक गया है. इस नंबर का असर अडाणी ग्रुप के शेयरों में देखने को मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर... (Adani ranks second in Wealth Hurun India Rich List, Wealth Hurun India Rich List)

Adani Group
अडाणी ग्रुप
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 2:16 PM IST

मुंबई: इस सप्ताह Adani Group के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. शेयर बाजार में तो तेजी आई लेकिन अडाणी के शेयर औंधे मुंह गिर गए है. अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इस ग्रुप के शेयरों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह इन दिनों आई अमीरों की लिस्ट मानी जा रही है. फोर्ब्स की जारी की गई 100 भारतीय अमीरों के लिस्ट में गौतम अडाणी का नंबर खिसक गया है.

पिछले साल पहली बार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अंबानी से आगे निकले बुनियादी ढांचे के दिग्गज गौतम अडाणी की किस्मत जनवरी में यूएस शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद नाटकीय रूप से उलट गई है. इसके बाद से उनके समूह के शेयरों में गिरावट आई है. इससे पहले जारी की गई वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में भी Adani का स्थान दूसरा रहा. वहीं, इस लिस्ट में भी मुकेश अंबानी गौतम अडाणी को पछाड़ कर नंबर वन पर हैं.

अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों में गिरावट
उसके बाद से कुछ हद तक ठीक होने के बावजूद, उनकी निवल संपत्ति 82 बिलियन से 68 बिलियन तक गिर गई और वह दूसरे स्थान पर खिसक गए. Adani Port के शेयर 0.48 फीसदी गिरावट के साथ 811 रुपये पर कारोबार कर रहे है. वहीं, अडाणी पावर लिमिटेड 1.31 फीसदी गिरावट के सात 342 पर, Adani Total Gas लिमिटेड के शेयर 1.08 फीसदी के गिरावट के साथ 602.85 पर, अडाणी ग्रीन एनर्जी 0.53 फीसदी के गिरावट के साथ 943.60 पर, अडाणी विलमर लिमिटेड 0.79 फीसदी के गिरावट के साथ 345 रुपये पर कारोबार कर रहे है.

कंपनी के ज्यादातर शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. आज सबसे ज्यादा गिरावट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में देखी जा रही है. अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर 1.05 फीसदी गिरावट के साथ 785 पर है. Adani Enterprises लिमिटेड के शेयर 2.81 फीसदी के गिरावट के साथ 2435 पर है.

ये भी पढें-

मुंबई: इस सप्ताह Adani Group के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. शेयर बाजार में तो तेजी आई लेकिन अडाणी के शेयर औंधे मुंह गिर गए है. अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इस ग्रुप के शेयरों में गिरावट की सबसे बड़ी वजह इन दिनों आई अमीरों की लिस्ट मानी जा रही है. फोर्ब्स की जारी की गई 100 भारतीय अमीरों के लिस्ट में गौतम अडाणी का नंबर खिसक गया है.

पिछले साल पहली बार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अंबानी से आगे निकले बुनियादी ढांचे के दिग्गज गौतम अडाणी की किस्मत जनवरी में यूएस शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद नाटकीय रूप से उलट गई है. इसके बाद से उनके समूह के शेयरों में गिरावट आई है. इससे पहले जारी की गई वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में भी Adani का स्थान दूसरा रहा. वहीं, इस लिस्ट में भी मुकेश अंबानी गौतम अडाणी को पछाड़ कर नंबर वन पर हैं.

अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों में गिरावट
उसके बाद से कुछ हद तक ठीक होने के बावजूद, उनकी निवल संपत्ति 82 बिलियन से 68 बिलियन तक गिर गई और वह दूसरे स्थान पर खिसक गए. Adani Port के शेयर 0.48 फीसदी गिरावट के साथ 811 रुपये पर कारोबार कर रहे है. वहीं, अडाणी पावर लिमिटेड 1.31 फीसदी गिरावट के सात 342 पर, Adani Total Gas लिमिटेड के शेयर 1.08 फीसदी के गिरावट के साथ 602.85 पर, अडाणी ग्रीन एनर्जी 0.53 फीसदी के गिरावट के साथ 943.60 पर, अडाणी विलमर लिमिटेड 0.79 फीसदी के गिरावट के साथ 345 रुपये पर कारोबार कर रहे है.

कंपनी के ज्यादातर शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. आज सबसे ज्यादा गिरावट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में देखी जा रही है. अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर 1.05 फीसदी गिरावट के साथ 785 पर है. Adani Enterprises लिमिटेड के शेयर 2.81 फीसदी के गिरावट के साथ 2435 पर है.

ये भी पढें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.