ETV Bharat / business

ए320 विमान में टैक्सीबोट का इस्तेमाल करने वाली पहली एयरलाइन बनी एयरइंडिया - Air India

टैक्सीबोट रोबोट का इस्तेमाल करने वाला एयरक्राफ्ट ट्रैक्टर है जो विमान को पार्किंग से रनवे तक और रनवे से पार्किंग तक लाता ले जाता है. मंगलवार सुबह, राष्ट्रीय एयरलाइन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने विमान ए1665 को मुंबई की उड़ान पर रवाना किया.

ए320 विमान में टैक्सीबोट का इस्तेमाल करने वाली पहली एयरलाइन बनी एयरइंडिया
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 4:28 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 5:07 PM IST

नई दिल्ली: यात्रियों से भरे ए320 विमान के लिए टैक्सीबोट का इस्तेमाल करके मंगलवार को एयर इंडिया ऐसा करने वाली दुनिया की पहली एयरलाइन बन गई है.

टैक्सीबोट रोबोट का इस्तेमाल करने वाला एयरक्राफ्ट ट्रैक्टर है जो विमान को पार्किंग से रनवे तक और रनवे से पार्किंग तक लाता ले जाता है. मंगलवार सुबह, राष्ट्रीय एयरलाइन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने विमान ए1665 को मुंबई की उड़ान पर रवाना किया.

दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर टैक्सीबोट के इस्तेमाल से इस विमान को रनवे पर लाया गया था. टैक्सीबोट की मदद से विमान को पार्किंग स्थल से रनवे तक लाया जा सकता है, वह भी इंजनों को बंद रखते हुए.

ये भी पढ़ें- खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 3.99 प्रतिशत हुई, पिछले 14 महीने में सबसे ज्यादा

लोहानी ने कहा, "इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज सुबह एयर इंडिया के विमान में टैक्सीबोट का इस्तेमाल किया गया. दुनियाभर में किसी एयरबस एयरक्राफ्ट का इस तरह से पहली बार इस्तेमाल किया गया. यह गर्व करने लायक उपलब्धि है और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में एक बड़ा कदम है."

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "टैक्सीबोट से बहुमूल्य ईंधन की बचत होती है और इंजन भी सुरक्षित रहता है. विमान के रनवे पर पहुंचने के बाद ही इग्निशन को चालू किया जाता है." उन्होंने बताया कि विमान को रनवे पर लाने में जो ईंधन खर्च होता है उनमें अधिकतम 85 फीसदी तक की कमी आएगी.

नई दिल्ली: यात्रियों से भरे ए320 विमान के लिए टैक्सीबोट का इस्तेमाल करके मंगलवार को एयर इंडिया ऐसा करने वाली दुनिया की पहली एयरलाइन बन गई है.

टैक्सीबोट रोबोट का इस्तेमाल करने वाला एयरक्राफ्ट ट्रैक्टर है जो विमान को पार्किंग से रनवे तक और रनवे से पार्किंग तक लाता ले जाता है. मंगलवार सुबह, राष्ट्रीय एयरलाइन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने विमान ए1665 को मुंबई की उड़ान पर रवाना किया.

दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर टैक्सीबोट के इस्तेमाल से इस विमान को रनवे पर लाया गया था. टैक्सीबोट की मदद से विमान को पार्किंग स्थल से रनवे तक लाया जा सकता है, वह भी इंजनों को बंद रखते हुए.

ये भी पढ़ें- खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में बढ़कर 3.99 प्रतिशत हुई, पिछले 14 महीने में सबसे ज्यादा

लोहानी ने कहा, "इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज सुबह एयर इंडिया के विमान में टैक्सीबोट का इस्तेमाल किया गया. दुनियाभर में किसी एयरबस एयरक्राफ्ट का इस तरह से पहली बार इस्तेमाल किया गया. यह गर्व करने लायक उपलब्धि है और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में एक बड़ा कदम है."

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "टैक्सीबोट से बहुमूल्य ईंधन की बचत होती है और इंजन भी सुरक्षित रहता है. विमान के रनवे पर पहुंचने के बाद ही इग्निशन को चालू किया जाता है." उन्होंने बताया कि विमान को रनवे पर लाने में जो ईंधन खर्च होता है उनमें अधिकतम 85 फीसदी तक की कमी आएगी.

Intro:Body:

ए320 विमान में टैक्सीबोट का इस्तेमाल करने वाली पहली एयरलाइन बनी एयरइंडिया

नई दिल्ली: यात्रियों से भरे ए320 विमान के लिए टैक्सीबोट का इस्तेमाल करके मंगलवार को एयर इंडिया ऐसा करने वाली दुनिया की पहली एयरलाइन बन गई है. 

टैक्सीबोट रोबोट का इस्तेमाल करने वाला एयरक्राफ्ट ट्रैक्टर है जो विमान को पार्किंग से रनवे तक और रनवे से पार्किंग तक लाता ले जाता है. मंगलवार सुबह, राष्ट्रीय एयरलाइन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने विमान ए1665 को मुंबई की उड़ान पर रवाना किया. 

दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर टैक्सीबोट के इस्तेमाल से इस विमान को रनवे पर लाया गया था. टैक्सीबोट की मदद से विमान को पार्किंग स्थल से रनवे तक लाया जा सकता है, वह भी इंजनों को बंद रखते हुए. 

लोहानी ने कहा, "इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज सुबह एयर इंडिया के विमान में टैक्सीबोट का इस्तेमाल किया गया. दुनियाभर में किसी एयरबस एयरक्राफ्ट का इस तरह से पहली बार इस्तेमाल किया गया. यह गर्व करने लायक उपलब्धि है और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में एक बड़ा कदम है." 

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "टैक्सीबोट से बहुमूल्य ईंधन की बचत होती है और इंजन भी सुरक्षित रहता है. विमान के रनवे पर पहुंचने के बाद ही इग्निशन को चालू किया जाता है." उन्होंने बताया कि विमान को रनवे पर लाने में जो ईंधन खर्च होता है उनमें अधिकतम 85 फीसदी तक की कमी आएगी.


Conclusion:
Last Updated : Oct 15, 2019, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.