ETV Bharat / business

गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 28% बढ़कर 24,563 करोड़ रुपये - विकास प्राधिकरण

इरडा के आंकड़ों के मुताबिक, गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 28.3 प्रतिशत बढ़कर 24,563.24 करोड़ रुपये हो गई.

गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 28% बढ़कर 24,563 करोड़ रुपये
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 7:29 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 12:51 PM IST

नई दिल्ली: गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 28.3 प्रतिशत बढ़कर 24,563.24 करोड़ रुपये हो गई. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के हालिया आकंड़ों में यह जानकारी दी गयी है.

इन कंपनियों की सितंबर 2018 में प्रीमियम से कुल आय 19,141.65 करोड़ रुपये रही थी.

इरडा के आंकड़ों के मुताबिक, गैर-जीवन बीमा क्षेत्र की 34 कंपनियों में से 25 साधारण बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 39.3 प्रतिशत बढ़कर 20,145.46 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की इसी अवधि में इन कंपनियों की प्रीमियम से आय 14,463.60 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- आर्थिक नरमी चक्रीय, भारत में निवेश का सही समय: गोयल

निजी क्षेत्र की सात एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की प्रीमियम से आय सितंबर में 21.6 प्रतिशत बढ़कर 1,115.75 करोड़ रुपये हो गयी. इसके मुकाबले 2018 में इसी महीने यह आंकड़ा 917.38 करोड़ रुपये था.

सार्वजनिक क्षेत्र की विशेष बीमा कारोबार करने वाली-भारतीय कृषि बीमा कंपनी और ईसीजीसी की प्रीमियम से आय 12.2 प्रतिशत गिरकर 3,302.02 करोड़ रुपये रह गई, जो कि सितंबर 2018 में 3,760.67 करोड़ रुपये थी.

इसी प्रकार, गैर-जीवन बीमा कंपनियों की चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर 2019-20 के दौरान प्रीमियम से आय 17.23 प्रतिशत बढ़कर 95,978.99 करोड़ रुपये हो गयी.

समीक्षाधीन अवधि में 25 सामान्य बीमा कंपनियों की प्रीमियम से आय 16.84 प्रतिशत बढ़कर 82,802.51 करोड़ रुपये हो गई जबकि सात स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने 6,096.98 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया.

सार्वजनिक क्षेत्र की विशेष बीमा कारोबार करने वाली दोनों कंपनियों की अप्रैल - सितंबर 2019-20 में प्रीमियम से आय 8.5 प्रतिशत बढ़कर 7,079.50 करोड़ रुपये रही.

नई दिल्ली: गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 28.3 प्रतिशत बढ़कर 24,563.24 करोड़ रुपये हो गई. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के हालिया आकंड़ों में यह जानकारी दी गयी है.

इन कंपनियों की सितंबर 2018 में प्रीमियम से कुल आय 19,141.65 करोड़ रुपये रही थी.

इरडा के आंकड़ों के मुताबिक, गैर-जीवन बीमा क्षेत्र की 34 कंपनियों में से 25 साधारण बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 39.3 प्रतिशत बढ़कर 20,145.46 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की इसी अवधि में इन कंपनियों की प्रीमियम से आय 14,463.60 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- आर्थिक नरमी चक्रीय, भारत में निवेश का सही समय: गोयल

निजी क्षेत्र की सात एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की प्रीमियम से आय सितंबर में 21.6 प्रतिशत बढ़कर 1,115.75 करोड़ रुपये हो गयी. इसके मुकाबले 2018 में इसी महीने यह आंकड़ा 917.38 करोड़ रुपये था.

सार्वजनिक क्षेत्र की विशेष बीमा कारोबार करने वाली-भारतीय कृषि बीमा कंपनी और ईसीजीसी की प्रीमियम से आय 12.2 प्रतिशत गिरकर 3,302.02 करोड़ रुपये रह गई, जो कि सितंबर 2018 में 3,760.67 करोड़ रुपये थी.

इसी प्रकार, गैर-जीवन बीमा कंपनियों की चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर 2019-20 के दौरान प्रीमियम से आय 17.23 प्रतिशत बढ़कर 95,978.99 करोड़ रुपये हो गयी.

समीक्षाधीन अवधि में 25 सामान्य बीमा कंपनियों की प्रीमियम से आय 16.84 प्रतिशत बढ़कर 82,802.51 करोड़ रुपये हो गई जबकि सात स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने 6,096.98 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया.

सार्वजनिक क्षेत्र की विशेष बीमा कारोबार करने वाली दोनों कंपनियों की अप्रैल - सितंबर 2019-20 में प्रीमियम से आय 8.5 प्रतिशत बढ़कर 7,079.50 करोड़ रुपये रही.

Intro:Body:

गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 28% बढ़कर 24,563 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 28.3 प्रतिशत बढ़कर 24,563.24 करोड़ रुपये हो गई. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के हालिया आकंड़ों में यह जानकारी दी गयी है.

इन कंपनियों की सितंबर 2018 में प्रीमियम से कुल आय 19,141.65 करोड़ रुपये रही थी.

इरडा के आंकड़ों के मुताबिक, गैर-जीवन बीमा क्षेत्र की 34 कंपनियों में से 25 साधारण बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 39.3 प्रतिशत बढ़कर 20,145.46 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की इसी अवधि में इन कंपनियों की प्रीमियम से आय 14,463.60 करोड़ रुपये थी.

निजी क्षेत्र की सात एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की प्रीमियम से आय सितंबर में 21.6 प्रतिशत बढ़कर 1,115.75 करोड़ रुपये हो गयी. इसके मुकाबले 2018 में इसी महीने यह आंकड़ा 917.38 करोड़ रुपये था.

सार्वजनिक क्षेत्र की विशेष बीमा कारोबार करने वाली-भारतीय कृषि बीमा कंपनी और ईसीजीसी की प्रीमियम से आय 12.2 प्रतिशत गिरकर 3,302.02 करोड़ रुपये रह गई, जो कि सितंबर 2018 में 3,760.67 करोड़ रुपये थी.

इसी प्रकार, गैर-जीवन बीमा कंपनियों की चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर 2019-20 के दौरान प्रीमियम से आय 17.23 प्रतिशत बढ़कर 95,978.99 करोड़ रुपये हो गयी.

समीक्षाधीन अवधि में 25 सामान्य बीमा कंपनियों की प्रीमियम से आय 16.84 प्रतिशत बढ़कर 82,802.51 करोड़ रुपये हो गई जबकि सात स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने 6,096.98 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया.

सार्वजनिक क्षेत्र की विशेष बीमा कारोबार करने वाली दोनों कंपनियों की अप्रैल - सितंबर 2019-20 में प्रीमियम से आय 8.5 प्रतिशत बढ़कर 7,079.50 करोड़ रुपये रही.


Conclusion:
Last Updated : Oct 16, 2019, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.