ETV Bharat / budget-2019

डाक विभाग की सराहनीय पहल: अब वाटरप्रूफ डिजाइनर लिफाफे में भेजें राखी - रक्षाबंधन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डाकघरों पर रंगीन और वाटरप्रूफ राखी के लिफाफे मिल रहे हैं. यह लिफाफे देखने में आकर्षक भी हैं और वाटरप्रूफ होने की वजह से इनको लेकर निश्चिंत रहने में भी कोई हिचकिचाहट नहीं है.

डिजाइनर राखी.
डिजाइनर राखी.
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:31 AM IST

लखनऊः कोरोना संक्रमण के बीच भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन 3 अगस्त को मनाया जाएगा. इसके लिए बहनों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में भाइयों की कलाइयों पर बंधने वाली राखी सुरक्षित और जल्दी भेजी जा सके, इसके लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं.

etv bharat
डाक विभाग की सराहनीय पहल

राजधानी के मुख्य डाकघर में शुरू हुई बिक्री

इसके लिए जीपीओ और प्रधान डाकघरों में विशेष रूप से निर्मित रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी लिफाफों की बिक्री शुरू कर दी गई है. लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने यह जानकारी दी है.

कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि यह डिजाइन राखी के लिफाफे वाटरप्रूफ और सुरक्षित हैं. इससे बारिश के मौसम में भी बहनों की भेजी गई राखियां सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुंच सकेंगी. राखी लिफाफे को चिपकाने के लिए विशेष स्टीकर का उपयोग किया गया है, इसमें गोंद की जरूरत नहीं पड़ेगी.

etv bharat
डिजाइनर राखी.

डाक विभाग ने इन डिजाइनर लिफाफों का मूल्य 10 रुपया रखा है, जो डाक के अतिरिक्त है. वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय लोगों के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाहिने तरफ हैप्पी राखी लिखा गया है. केके यादव के मुताबिक रंगीन होने की वजह से इन्हें डाक से अलग रखने की बचत और पर्व के पूर्व वितरण करने में सहूलियत होगी.

etv bharat
जीपीओ में लिफाफे के लिए लगी लाइन.

सुरक्षित पहुंचेगी राखी

जीपीओ में राखी के लिफाफे खरीदने आई निहारिका गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण दौर में दूर से नौकरी करने वाले अपने भाइयों को अब डिजाइनर लिफाफे के माध्यम से डाक विभाग द्वारा राखी बेचकर निश्चिंत हो सकेंगी. लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर आरएन यादव ने बताया कि जीपीओ से सभी प्रधान डाकघरों को बिक्री के लिए राखी के लिफाफे भिजवाए जा रहे हैं.

लखनऊः कोरोना संक्रमण के बीच भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन 3 अगस्त को मनाया जाएगा. इसके लिए बहनों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में भाइयों की कलाइयों पर बंधने वाली राखी सुरक्षित और जल्दी भेजी जा सके, इसके लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं.

etv bharat
डाक विभाग की सराहनीय पहल

राजधानी के मुख्य डाकघर में शुरू हुई बिक्री

इसके लिए जीपीओ और प्रधान डाकघरों में विशेष रूप से निर्मित रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी लिफाफों की बिक्री शुरू कर दी गई है. लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने यह जानकारी दी है.

कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि यह डिजाइन राखी के लिफाफे वाटरप्रूफ और सुरक्षित हैं. इससे बारिश के मौसम में भी बहनों की भेजी गई राखियां सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुंच सकेंगी. राखी लिफाफे को चिपकाने के लिए विशेष स्टीकर का उपयोग किया गया है, इसमें गोंद की जरूरत नहीं पड़ेगी.

etv bharat
डिजाइनर राखी.

डाक विभाग ने इन डिजाइनर लिफाफों का मूल्य 10 रुपया रखा है, जो डाक के अतिरिक्त है. वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय लोगों के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाहिने तरफ हैप्पी राखी लिखा गया है. केके यादव के मुताबिक रंगीन होने की वजह से इन्हें डाक से अलग रखने की बचत और पर्व के पूर्व वितरण करने में सहूलियत होगी.

etv bharat
जीपीओ में लिफाफे के लिए लगी लाइन.

सुरक्षित पहुंचेगी राखी

जीपीओ में राखी के लिफाफे खरीदने आई निहारिका गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण दौर में दूर से नौकरी करने वाले अपने भाइयों को अब डिजाइनर लिफाफे के माध्यम से डाक विभाग द्वारा राखी बेचकर निश्चिंत हो सकेंगी. लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर आरएन यादव ने बताया कि जीपीओ से सभी प्रधान डाकघरों को बिक्री के लिए राखी के लिफाफे भिजवाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.