ETV Bharat / briefs

दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की डूबने से मौत - लखनऊ हिंदी खबरें

लखनऊ में दोस्तों के साथ नहाने गए एक युवक की गोमती नदी में डूबकर मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक निशातगंज का रहने वाला था.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:10 PM IST

लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित गोमती में नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गई. गोमती में डूबते हुए युवक को देखकर आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला. उसकी पहचान निशातगंज निवासी जतिन के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: खेत में सरकारी अनाज की हो रही थी अदला-बदली, प्रशासन ने मारा छापा


गुरुवार शाम को गोमती नदी में नहाने तीन दोस्त गए हुए थे. जहां पर जतिन नदी की गहराई में फंस गया. तभी उसने शोर मचाया. उसके साथ मौजूद दोस्त जतिन की आवाज को सुनकर उसको बचाने के बजाए मौके से भाग निकले. इसी बीच शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक जतिन की नदी में डूबने से मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकालते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित करते हुए पुलिस को सौंप दिया. पुलिस से जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.


ठाकुरगंज के इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे ने बताया कि कुड़िया घाट पर शाम को 19 वर्षीय जतिन अपने दो अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया हुआ था. नदी में नहाने के दौरान उसकी नदी में डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान नदी किनारे खड़ी मोटरसाइकिल के नंबर से हुई है. युवक महानगर इलाके के निशातगंज का रहने वाला है. उसके पिता नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं. परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर का कहना है कि युवक के साथ नहाने आए उसके अन्य दोस्तों की जानकारी जुटाई जा रही है.

लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित गोमती में नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गई. गोमती में डूबते हुए युवक को देखकर आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला. उसकी पहचान निशातगंज निवासी जतिन के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: खेत में सरकारी अनाज की हो रही थी अदला-बदली, प्रशासन ने मारा छापा


गुरुवार शाम को गोमती नदी में नहाने तीन दोस्त गए हुए थे. जहां पर जतिन नदी की गहराई में फंस गया. तभी उसने शोर मचाया. उसके साथ मौजूद दोस्त जतिन की आवाज को सुनकर उसको बचाने के बजाए मौके से भाग निकले. इसी बीच शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक जतिन की नदी में डूबने से मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकालते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित करते हुए पुलिस को सौंप दिया. पुलिस से जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.


ठाकुरगंज के इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे ने बताया कि कुड़िया घाट पर शाम को 19 वर्षीय जतिन अपने दो अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया हुआ था. नदी में नहाने के दौरान उसकी नदी में डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान नदी किनारे खड़ी मोटरसाइकिल के नंबर से हुई है. युवक महानगर इलाके के निशातगंज का रहने वाला है. उसके पिता नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं. परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर का कहना है कि युवक के साथ नहाने आए उसके अन्य दोस्तों की जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.