बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव वहरौली में घर में अकेले रह रहे युवक ने गले में फंदा डालकर फांसी लगा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए को भेज दिया.
गांव वहरोली निवासी गंगा प्रसाद कश्यप का 28 बर्षीय पुत्र राजू कश्यप घर में अकेला ही अपने पैतृक मकान में रह रहा था. गांव के कुछ मछुआरों के साथ रामगंगा में मछली का शिकार करके ही अपनी रोजी रोटी चला रहा था.
साथियों ने बाहर से लगाई आवाज
सोमवार की सुबह के समय राजू कश्यप को उसके साथी जब बुलाने आये तो मकान के बाहर के दरबाजे बंद होने के चलते आवाज दी. उसके बाहर न आने पर वह दीवार कूदकर घर के अंदर पहुंचे तो वह कमरे में छत के कुंडे से एक मफलर के सहारे राजू फांसी पर झूलते हुए पाया गया.
घर में बना पड़ा था खाना
उसके घर में मछली और कूकर में चावल बने हुए मिले, जिससे कयास लगाया जा रहा था कि उसने खाना रात्रि दौरान नहीं खाया था. उसके आंगन में एक देशी शराब का पौवा भी पड़ा देखा गया. ग्राम प्रधान पति अशोक मोहन गंगवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शाम के समय युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
अकेले ही रह रहा था राजू
राजू दिल्ली से तीन माह पहले ही अपने गांव लौट कर आया था. अकेले ही मकान में रहकर जीवन यापन कर रहा था. राजू कश्यप के पिता गंगा प्रसाद कश्यप अपने अन्य दो पुत्र विनोद और दिलीप व पत्नी के साथ दिल्ली में ही रह रहे हैं. गंगा प्रसाद आखों की रोशनी कमजोर होने के कारण अपने उक्त दोनों पुत्रों के साथ ही रह रहे हैं. उनकी पत्नी भी उनके ही साथ रह रही हैं.
मीरगंज थाना प्रभारी विजय कुमार का कहना है कि गांव वहरोली निवासी राजू अपने मकान के कमरे में छत के कुंडे से फांसी के फंदे से लटका पाया गया. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है. उसके परिवार वाले नहीं आए हैं. यदि परिवार वाले किसी तरह से कोई तहरीर आदि देते हैं तो उसकी जांच उपरांत कार्रवाई की जायेगी.