गाजीपुर: पब्जी गेम किशोरों और युवाओं की जिंदगी में बुरा असर डाल रहा है. गाजीपुर के फतेहपुर अटवा निवासी एक 18 वर्षीय युवक ने मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
फतेहपुर अटवा निवासी विनोद गुप्ता कठवामोड बाजार में अपने परिवार के साथ रहते हैं. शाम को पूरा परिवार खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया. उनका बड़ा पुत्र प्रिंस गुप्ता (18) भी अपने छोटे भाई के साथ कमरे में सोने चला गया. कुछ देर बाद वह पानी पीने के बहाने बाहर आया और मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने लगा.
बड़े भाई को कमरे में न पाकर छोटा भाई उसे खोजने आया. जब छोटे भाई ने सोने के लिए कहा तो वह कुछ देर बाद आने की बात कह कर पुनः गेम खेलने में व्यस्त हो गया. काफी देर बाद जब वह नहीं लौटा, तब छोटा भाई दोबारा वापस आया, लेकिन घर के बाहर वह नहीं मिला. जब उसने पास के एक कमरे की खिड़की की तरफ देखा तो उसे भाई प्रिंस का शव पंखे के सहारे फंदे से लटका दिखा.
युवक की खुदकुशी की खबर परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.