सोनभद्र: जिले के केवल क्षेत्र में शाश्वत मंच के बैनर तले युवाओं ने अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने खनिज विभाग का पुतला फूंककर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ता खनिज अधिकारी मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि, क्षेत्र में सीलिंग की जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा है, जिसका वह विरोध कर रहे हैं. प्रशासन ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की बात कही है, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं की गई है.
ओबरा क्षेत्र में रविवार को शाश्वत मंच के कार्यकर्ताओं ने खनिज विभाग का पुतला फूंककर ओबरा क्षेत्र के पत्थर खनन क्षेत्र बिल्ली-मारकुंडी में हो रहे अवैध खनन का विरोध किया. शाश्वत मंच के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पट्टा धारकों द्वारा सीलिंग की जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा है, जिसमें जिला प्रशासन की शिकायत की गई थी, लेकिन पट्टा धारकों के खिलाफ कोई भी प्रभावी कार्रवाई आज तक नहीं की गई है और पट्टाधारक लगातार अवैध खनन कर रहे हैं.
अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस तरह की शिकायतें आ रही हैं कि खनन पट्टाधारक ग्राम समाज और धारा 4 की जमीन पर गलत तरीके से जमीन को संक्रमणीय घोषित करके पट्टा कराकर खनन कर रहे हैं. इससे राजस्व की हानि भी हो रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.