कानपुरः बेरोजगार नौकरी पाने के लिए तरह-तरह के जतन करते रहते हैं. अधिकतर लोग नौकरी पाने के लालच में जालसाजों के चक्कर में फंसकर अपनी जमा पूंजी तक लुटा देते हैं, जिसका खामियाजा उनको नौकरी न मिलने और जमा राशि डूब जाने के बाद भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला कानपुर के हैलट अस्पताल में देखने को मिला, जहां नौकरी लगवाने के नाम पर बाबू ने युवती से 50 हजार रुपये लिए और नौकरी लगवाने को लेकर केवल आश्वाशन देता रहा.
जानिए क्या है पूरा मामला
ऐसा ही एक मामला कानपुर के हैलट अस्पताल परिसर में देखने को मिला, जहां बेरोजगार एक युवती से हैलट के एक बाबू ने 50 हजार रुपये ले लिए थे, लेकिन युवती की नौकरी नहीं लगी. जब युवती ने अपने पैसे वापस मांगे तो बाबू पैसे देने में आनाकानी करने लगा. 3 साल तक जब उसका पैसा वापस नहीं मिला तो युवती ने बाबू को हैलट अस्पताल परिसर में सरे राह पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर डाली.
पीड़िता मोहनी वर्मा ने बताया कि हैलट के बाबू रजत ने सविंदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर पचास हजार रुपये लिए थे, लेकिन आज तक वह उसकी नौकरी नही लगवा पाए और पैसा भी वापस नहीं कर रहे थे. इसलिए उसे ऐसा कदम उठाना पड़ा.
यह भी पढ़ेंः-एक लाख के इनामी आरोपी विक्की सोनी को STF ने किया गिरफ्तार
बाबू ने दी सफाई
इस घटना के दौरान हैलट के बाबू रजत कुमार ने अपना एक वीडियो वायरल करते हुए बताया कि युवती उसके साथ पढ़ाई करती थी. बीते समय युवती की मां की तबीयत खराब हो जाने के चलते उसने युवती की मदद की थी. वहीं हैलट में बाबू के पद पर कार्यरत रजत कुमार को किसी दिक्कत के चलते कुछ पैसों की जरूरत पड़ी थी जिसके चलते उसने युवती से रुपये लिए थे, जिसमें उसने कुछ वापस भी कर दिए हैं सिर्फ 5 हजाप रुपये देने को रह गए हैं. बाबू के अनुसार उसके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.