गोंडा: शासन के तमाम प्रयासों के बावजूद गन्ना किसानों का 239 करोड़ चीनी मिलों ने भुगतान नहीं किया है. इसके चलते किसान परेशान हैं लेकिन उनकी यह परेशानी शासन के मंत्री को नहीं दिख रही है. योगी सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी का कहना है कि गन्ना किसान बिल्कुल भी परेशान नहीं है. उनका कहना है कि कोई भी गन्ना किसान परेशान नहीं है. सबका भुगतान कर दिया गया है.
एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री ने सभी चीनी मिलों को गन्ना किसानों का अगस्त तक शत-प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिए हैं. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो भुगतान में सबसे फिसड्डी बजाज कुंदरकी मिल शामिल है. विभागीय सूत्र बताते हैं कि मिल की सीसीएल लिमिट भी बैंक द्वारा नहीं की गई है जिसके चलते भुगतान में बाधा आ रही है.
गन्ना किसानों का लगभग 30 फीसदी भुगतान बकाया है. भुगतान के मामले में बजाज चीनी मिल सबसे फिसड्डी रही है. इस मिल पर गन्ना किसानों का अकेले 206 करोड रुपए बकाया है. इसके लिए आयुक्त के माध्यम से मिल को नोटिस जारी किया गया है. मनकापुर व मैजापुर का भुगतान औसतन ठीक रहा है. जल्द ही बकाया धनराशि का भुगतान करया जाएगा.
- ओम प्रकाश सिंह, जिला गन्ना अधिकारी