मथुरा : मथुरा वृंदावन नगर निगम बने साढ़े तीन वर्ष बीत चुके हैं लेकिन वार्ड नंबर-11 के पास के गांव में लोग अब भी पीने के शुद्ध पानी के लिए पिछले कई हफ्तों से तरस रहे हैं. गुस्साए लोगों ने सोमवार को स्थानीय पार्षद और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने मटके फोड़े. पार्षद पर भेदभाव का भी आरोप लगाया. कहा कि वे अधिकारी से लेकर मंत्री तक के चक्कर काट चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें: बैंडबाजा संचालक की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तार को अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर लगाया जाम
महिलाओं का विरोध प्रदर्शन
मथुरा वृंदावन नगर निगम के वार्ड नंबर-11 बाद गांव में पिछले कई हफ्तों से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. इसके कारण सोमवार को स्थानीय महिला और पुरुषों ने पार्षद और मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मिट्टी के मटके फोड़े. महिलाओं ने पार्षद पर भेदभाव का आरोप लगाया है. कहा कि पार्षद नगर निगम से पानी के टैंकर क्षेत्र में भिजवाते हैं लेकिन केवल अपने चहेतों के घर पर ही पानी पहुंचाते हैं.
अधिकारियों के यहां लगाए चक्कर
पीने के पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोग अधिकारियों के कार्यालय का कई बार चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका. पिछले कई दिनों से जलापूर्ति की पाइप लाइन खराब होने के कारण लोगों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. दर्जनों महिला पुरुषों ने सोमवार को अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
स्थानीय निवासी राजन सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने से लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है. कई बार पार्षद और अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन समाधान नहीं निकल पाया. स्थानीय पार्षद भी जीतने के बाद यहां नहीं आए.