लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंधन ने लखनऊ में कुल 50 पिंक बसों का संचालन करने का फैसला लिया है. अभी तक पिंक बसों में सिर्फ महिला परिचालक तैनात हुआ करती थीं, लेकिन अब से बस की कमान महिला चालकों के हाथ में होगी. इसके लिए नियमों में बदलाव भी किए गए हैं. महिला ड्राइवर्स के लिए उनकी आयुसीमा में परिवर्तन किया गया है.
महिला सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पिंक बस
- राजधानी समेत प्रदेश भर में कुल 50 पिंक बसों का संचालन किया जा रहा है.
- बता दें आने वाले दिनों में पिंक बस की कमान पूरी तरह से महिलाओं के ही हाथ होगी.
- पिंक बसों के संचालन के लिए परिवहन निगम महिला ड्राइवर की तलाश कर रहा है.
- पात्र महिलाओं के मिलते ही रोडवेज उन्हें प्रशिक्षण के लिए कानपुर भेजेगा.
- वहीं रोडवेज में 21 साल नहीं बल्कि 20 साल की उम्र होने पर महिला चालक के लिए आवेदन किया जा सकेगा.
- इसी साल 6 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 पिंक बसों का उद्घाटन किया था.
- इन बसों पर महिला परिचालकों की तैनाती की गई थी, महिला सुरक्षा की दृष्टि से यह बसें आधुनिक तकनीकी से लैस हैं.