आगरा: थाना न्यू आगरा के ओमनगर में गुरुवार को छत पर नाली साफ कर रही एक महिला को हाईटेंशन लाइन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. अर्थिंग मिलते ही आस-पास के घरों में शार्ट सर्किट हो गया और सबके विद्युत उपकरण भी जल गए. घायल महिला थाना छत्ता में तैनात एक सिपाही की पत्नी है. महिला का इलाज निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.
न्यू आगरा के ओमनगर, दयानंद नगर आदि जगहों पर रिहायशी क्षेत्र से होकर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. वक्त के साथ यह तार काफी नीचे आ गए हैं. छत के जरा सा भी गीला होने पर हाईटेंशन लाइन को अर्थ मिलने का खतरा रहता है.
गुरुवार को थाना छत्ता में तैनात सिपाही हरविलास की पत्नी छत पर नाली की सफाई कर रही थी. इसी दौरान अर्थ मिलने से वह लाइन की चपेट में आ गई और झुलस गई. इस दौरान आस-पड़ोस के घरों में भी विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया और विद्युत उपकरण जल गए. महिला का गंभीर हालत में हेरिटेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोग लाइन हटाये जाने की मांग कर रहे हैं.