ETV Bharat / briefs

त्रिवेणी एक्सप्रेस में महिला के साथ छिनैती, मुकदमा दर्ज - त्रिवेणी एक्सप्रेस लाइव स्टेटस

त्रिवेणी एक्सप्रेस में एक महिला के साथ छिनैती हो गई. चोर ने उसके पर्स पर हाथ साफ कर दिया. वहीं ट्रेन में मौजूद यात्री सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

त्रिवेणी एक्सप्रेस में महिला के साथ छिनैती.
author img

By

Published : May 17, 2019, 11:13 AM IST

सोनभद्र : ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. आए दिन यात्रियों से लूटपाट के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस में एक महिला का पर्स छीनने की बात सामने आ रही है. महिला के मुताबिक लखनऊ से रेणुकूट जाते समय उसका पर्स छीनकर एक चोर फरार हो गया.

त्रिवेणी एक्सप्रेस में महिला के साथ छिनैती.
  • टनकपुर से बरवाडीह जा रही त्रिवेणी एक्सप्रेस में लखनऊ से रेणुकूट जा रही एक युवती के साथ छिनैती हो गई.
  • एक चोर सोते समय उसका पर्स छीनकर फरार हो गया.
  • यह घटना मिर्जापुर से चुनार के बीच हुई. युवती के चिल्लाने पर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री इकट्ठा हो गए.
  • पीड़ित युवती जब चोपन पहुंची तो इसकी सूचना जीआरपी को दी गई.
  • युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है .

पीड़िता ने बताया कि सुरक्षा के कारण मैंने अपना रिजर्वेशन महिला बोगी में कराया था, लेकिन कोई सुरक्षा नहीं है. ट्रेन में कोई भी पुलिस कर्मी नहीं दिखाई दिया. वहीं दूसरे यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में न तो को टीटीई दिखाई दिया और ना ही कोई जीआरपी का जवान दिखाई दिया है. ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है.

सोनभद्र : ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. आए दिन यात्रियों से लूटपाट के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस में एक महिला का पर्स छीनने की बात सामने आ रही है. महिला के मुताबिक लखनऊ से रेणुकूट जाते समय उसका पर्स छीनकर एक चोर फरार हो गया.

त्रिवेणी एक्सप्रेस में महिला के साथ छिनैती.
  • टनकपुर से बरवाडीह जा रही त्रिवेणी एक्सप्रेस में लखनऊ से रेणुकूट जा रही एक युवती के साथ छिनैती हो गई.
  • एक चोर सोते समय उसका पर्स छीनकर फरार हो गया.
  • यह घटना मिर्जापुर से चुनार के बीच हुई. युवती के चिल्लाने पर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री इकट्ठा हो गए.
  • पीड़ित युवती जब चोपन पहुंची तो इसकी सूचना जीआरपी को दी गई.
  • युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है .

पीड़िता ने बताया कि सुरक्षा के कारण मैंने अपना रिजर्वेशन महिला बोगी में कराया था, लेकिन कोई सुरक्षा नहीं है. ट्रेन में कोई भी पुलिस कर्मी नहीं दिखाई दिया. वहीं दूसरे यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में न तो को टीटीई दिखाई दिया और ना ही कोई जीआरपी का जवान दिखाई दिया है. ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है.

Intro:नोट-खबर ftp से UP_Sonbhadra_chandrakant Mishra_Train Me Loot_16.05.2019 फोल्डर से भेजा गया है। Anchor- सोनभद्र। टनकपुर से वरवाडीह जाने वाली 14, 370 त्रिवेणी एक्सप्रेस में आए दिन यात्रिओ से छिनैती और चोरी की घटना आम बात होती जा रही है ।14370 त्रिवेणी एक्सप्रेस में लखनऊ से रेणुकूट जा रही एक युवती का पर्स छीनकर उचक्का फरार हो गया।युवती के चिल्लाने पर ट्रैन में सफर कर रहे यात्री इकट्ठा हो गए ।यह घटना मिर्जापुर से चुनाव के बीच हुई।पीड़ित युवती जब चोपन पहुची तो इसकी सूचना जीआरपी को दी। युवती की तहरीर पर जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई। वही ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों का कहना है की ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था नाम मात्र की रह गयी है,ट्रेन में ना कोई टीटी दिखाई दे रहा है और ना ही जीआरपी पुलिस दिखाई दे रही हैं ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था भगवान के भरोसे चल रही है।


Body:Vo1- टनकपुर से बरवाडीह को जाने वाली 14 370 त्रिवेणी एक्सप्रेस में लखनऊ से रेणुकूट जा रही एक युवती का पर्स छीनकर उचक्का फरार हो गया। युवती के चिल्लाने पर ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्री इकट्ठा हो गए।यह घटना मिर्जापुर से चुनार के बीच हुई । पीड़ित युवती जब चोपन पहुंची तो इसकी सूचना जीआरपी को दिया।युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।पीड़ित ने बताया कि चोर मेरा पर्स छीनकर फरार हो गया, सुरक्षा के कारण मैंने अपना रिजर्वेशन महिला बोगी में कराया था लेकिन कोई सुरक्षा नहीं है।ट्रेन में कोई भी पुलिस कर्मी दिखाई नही दिया। Byte-रंजना सैनी(पीड़ित यात्री)


Conclusion:Vo2- त्रिवेणी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नही है ट्रेन में न तो को टीटीई दिखाई दिए और ना ही कोई जीआरपी का जवान।ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। Byte-मालया शुक्ला(यात्री) Byte-रंजन(यात्री) चन्द्रकान्त मिश्रा सोनभद्र मो0 9450323031
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.