कन्नौज: जिले में ठठिया थाना क्षेत्र के रज्जापुरवा गांव के बाहर ईशन नदी के पास दो दिन पहले बोरे में मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई है. मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उसकी शिनाख्त की. परिजनों के मुताबिक मृतका महिला का नाम रूबीना है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्याकर शव फेकने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिजनों ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही महिला के दो लापता बच्चों की सकुशल बरामदगी की मांग की है.
यह भी पढ़ें: बुजुर्ग को धारदार हथियार से किया घायल, फिर तेजाब डाला
शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने ली सोशल मीडिया की मदद
ठठिया थाना क्षेत्र के रज्जापुरवा गांव के बाहर ईशन नदी के पास एक बोरे में बंद महिला का शव बीते मंगलवार को मिला था. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. महिला की शिनाख्त न होने पर शव को शवगृह में रखवा दिया गया था. पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था. सोशल मीडिया पर महिला का शव देखने के बाद परिजन गुरुवार को कन्नौज पहुंचे. परिजनों ने महिला के शव की शिनाख्त कानपुर जनपद के ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर गांव निवासी रूबीना पुत्री सूबेदार के रूप में की. परिजनों ने पति और ससुरालीजनों पर हत्या कर शव को बोरे में भरकर फेकने का आरोप लगाया है.
मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
शव की शिनाख्त करने के बाद मृतका के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे. पीड़ित परिजनों ने मृतका के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. कानपुर जनपद के ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर गांव निवासी इदरीस अली पुत्र सूबेदार अली ने शिकायती पत्र में कहा कि उसकी बहन रूबीना का निकाह करीब 11 साल पहले ठठिया थाना क्षेत्र के सहाजापुर गांव निवासी जुल्फिकार पुत्र सत्तार अली के साथ हुआ था. इस दौरान परिवार ने अपने सामर्थ्य अनुसार निकाह में खूब दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले रूबीना को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.
मृतक महिला के बच्चे भी लापता
आरोप है कि 4 मई 2021 को ससुराल वालों ने फोन कर रुबीना के कहीं चले जाने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर रज्जापुरवा गांव में अज्ञात महिला का शव मिलने की जानकारी होने पर वे लोग गांव पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने उनसे पोस्टमार्टम हाउस जाकर शव की शिनाख्त करने की बात कही. शिनाख्त करने पर शव रूबीना का निकला. इदरीस ने बताया कि उसकी बहन की 8 वर्षीय पुत्री मदीना और 4 वर्षीय पुत्र सरताज भी गायब हैं. उन दोनों बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चला है. साथ ही रूबीना के ससुराल वाले भी घर में ताला डालकर मौके से फरार हैं. ऐसे में मृतक रूबीना के परिजनों ने उसके दोनों बच्चों के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका जताई है.
पीड़ित परिजनों ने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और बच्चों की सकुशल बरामदगी करने की मांग की है. एसपी प्रशांत वर्मा का कहना है कि ठठिया के रज्जापुरवा गांव में मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई है. परिजनों की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.