सहारनपुर: जम्मू-कश्मीर से आई एक महिला ने जिला पुलिस में दुष्कर्म की शिकायत की है. दरअसल, महिला ने अपने जेठ और ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसके जेठ और ससुर पिछले नौ साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे और उसका पति उनके इस गंदे काम में उनका साथ देता था. वहीं शिकायत के बाद फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.
जानें पूरा मामला
- पीड़ित महिला कोलकाता की रहने वाली है.
- महिला के अनुसार उसकी मामी ने उसे 250 रुपये में जम्मू-कश्मीर में बेच दिया था.
- महिला का आरोप है कि उसके जेठ और ससुर उसके साथ दुष्कर्म करते थे.
- महिला के साथ मारपीट भी की जाती थी, उसे कमरे में बंद करके रखा जाता था.
- महिला ने बताया कि उसका पति जेठ और ससुर के इस घिनौने काम में उनका साथ देता था.
- महिला की मानें तो जब परिवार वाले मिलने आते थे तो उसे मिलने नहीं दिया जाता था.
- महिला अपने जीजा की मदद से बड़ी मुश्किल से वहां से निकल पाई है.
- महिला ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.