ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: महिला ने जेठ और ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - सहारनपुर न्यूज

जिले में जम्मू-कश्मीर से आई महिला ने दुष्कर्म की शिकायत की है. दरअसल महिला ने अपने जेठ और ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि बीते कई सालों से उसके साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया जा रहा था.

महिला ने जेठ और ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप.
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 8:17 PM IST

सहारनपुर: जम्मू-कश्मीर से आई एक महिला ने जिला पुलिस में दुष्कर्म की शिकायत की है. दरअसल, महिला ने अपने जेठ और ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसके जेठ और ससुर पिछले नौ साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे और उसका पति उनके इस गंदे काम में उनका साथ देता था. वहीं शिकायत के बाद फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

महिला ने जेठ और ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप.

जानें पूरा मामला

  • पीड़ित महिला कोलकाता की रहने वाली है.
  • महिला के अनुसार उसकी मामी ने उसे 250 रुपये में जम्मू-कश्मीर में बेच दिया था.
  • महिला का आरोप है कि उसके जेठ और ससुर उसके साथ दुष्कर्म करते थे.
  • महिला के साथ मारपीट भी की जाती थी, उसे कमरे में बंद करके रखा जाता था.
  • महिला ने बताया कि उसका पति जेठ और ससुर के इस घिनौने काम में उनका साथ देता था.
  • महिला की मानें तो जब परिवार वाले मिलने आते थे तो उसे मिलने नहीं दिया जाता था.
  • महिला अपने जीजा की मदद से बड़ी मुश्किल से वहां से निकल पाई है.
  • महिला ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

सहारनपुर: जम्मू-कश्मीर से आई एक महिला ने जिला पुलिस में दुष्कर्म की शिकायत की है. दरअसल, महिला ने अपने जेठ और ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसके जेठ और ससुर पिछले नौ साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे और उसका पति उनके इस गंदे काम में उनका साथ देता था. वहीं शिकायत के बाद फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

महिला ने जेठ और ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप.

जानें पूरा मामला

  • पीड़ित महिला कोलकाता की रहने वाली है.
  • महिला के अनुसार उसकी मामी ने उसे 250 रुपये में जम्मू-कश्मीर में बेच दिया था.
  • महिला का आरोप है कि उसके जेठ और ससुर उसके साथ दुष्कर्म करते थे.
  • महिला के साथ मारपीट भी की जाती थी, उसे कमरे में बंद करके रखा जाता था.
  • महिला ने बताया कि उसका पति जेठ और ससुर के इस घिनौने काम में उनका साथ देता था.
  • महिला की मानें तो जब परिवार वाले मिलने आते थे तो उसे मिलने नहीं दिया जाता था.
  • महिला अपने जीजा की मदद से बड़ी मुश्किल से वहां से निकल पाई है.
  • महिला ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.
Intro:योगीराज में न्याय पाने को दर-दर भटक रही है महिला। पिछले नौ वर्षों से लगातार जेठ और ससुर कर रहे है शारीरिक उत्पीड़न। पति जबरन करा रहा था यह कुकृत्य।


Body:योगीराज में न्याय पाने को दर-दर भटक रही है महिला। पिछले नौ वर्षों से लगातार जेठ और ससुर कर रहे है शारीरिक उत्पीड़न। पति जबरन करा रहा था यह कुकृत्य।
क्या है पूरा मामला:- जरीफा नाम की एक लड़की को लगभग 9 वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले का रहने वाला युवक आसिफ गनी पश्चिम बंगाल के कलकत्ता से मात्र 250 रुपये में जरीफा को उसकी सौतेली मामी से खरीदकर निकाह करके लाया था।
जरीफा का आरोप है कि जब से ही आसिफ के अलावा उसके ससुर मोहम्मद अकबर व जेठ अख्तर हुसैन गनी भी उसके साथ ज़बरदस्ती शारिरिक संबंध बनाने लगे। जब उसने इसकी शिकायत पति आसिफ से की तो वह कहने लगा कि में तुम्हे खरीदकर लाया हूं ।तुम पर जितना अधिकार मेरा है उतना ही मेरे भाई व अब्बा का है। तुम्हे इनके साथ हमबिस्तर होना पड़ेगा। जरीफा ने जब विरोध किया तो उसके साथ सभी मारपीट करने लगे। उसके अलग कमरे में बंद करके रखा गया।भूख और प्यास रखा गया। जरीफा का जीवन एक कैदी की तरह हो गया। इस दौरान जरीफा के तीन बच्चे हुए। जरीफा ने किसी तरह देवबन्द निवासी अपने बहनोई से फोन पर बात की । ओर उन्हें आप बीती सुनाई। जिस पर उसके बहनोई वाजिद ने वहाँ पहुचकर पुलिस की मदद से जरीफा को उनके चंगुल से छुड़ाया।और अपने साथ देवबन्द ले आया। जरीफा के पति ने तीनों बच्चों को अपने पास ही रख लिया था। जरीफा ने देवबन्द आकर आरोपियों के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट भी दर्ज़ करनी चाही परन्तु उसकी किसी ने एक न सुनी। आज जरीफा ने अपनी बहन व बहनोई को साथ लेकर देवबन्द सीओ अजेय कुमार शर्मा के ऑफिस पहुँचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जरीफा कि मांग है कि उसके बच्चे उसे दिलाये जाए और उन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि वे फिर किसी लड़की की जिंदगी बर्बाद न कर सके।

बाइट 1 जरीफा
पीड़ित महिला

बाइट 2 अजेय कुमार शर्मा
सीओ देवबन्द


Conclusion:बलवीर सैनी
देवबन्द, सहारनपुर
मोबाइल 9319488130
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.