सीतापुरः महोली में साप्ताहिक बंदी वर्षों से कागजी फरमान में तो दिखती रहती है, लेकिन जमीनी धरातल पर इसका अनुपालन न के बराबर ही रहा है. इस बार नगर पंचायत की सख्ती काम आई. जब नगर पंचायत अध्यक्ष ने जुर्माने लगाने की बात कही तो इसके भय से पूरे मार्केट की दुकानें बंद रहीं.
महोली में शनिवार को साप्ताहिक बंदी का निर्धारण कई बार किया गया, लेकिन इसका नतीजा न के बराबर ही रहा. दुकानदारों की मनमानी के चलते कई वर्षों से बंदी आदेश निष्प्रभावी साबित होता रहा. जिलाधिकारी के निर्देश पर निर्धारित की गई साप्ताहिक बंदी को अमल में लाने के लिए काफी दिनों से अधिकारी कवायद कर रहे थे. बावजूद इसके पिछले महीने भी बंदी का आदेश बेअसर दिखा.
इसे भी पढ़ें- सीतापुर: तीन महीने से खुदी पड़ी है सड़क, लोगों को हो रही परेशानी
2 दिन पहले नगर पंचायत प्रशासन ने सख्त फरमान जारी करते हुए एनाउंस किया कि सभी दुकानदार शनिवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखें. साथ ही ऐसा न किए जाने पर जुर्माना लगाने की बात कही गई थी. जुर्माने की हिदायत को देखते हुए शनिवार को कस्बे के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रखीं. इस नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने सभी दुकानदारों का धन्यवाद किया.