ETV Bharat / briefs

कासगंज: एक ओर घर में मातम, दूसरी तरफ चोरों ने किया हाथ साफ - kasganj city news

कासगंज में किराना-व्यापारी के लिये शनिवार का दिन दोहरी क्षति वाला साबित हुआ. जहां एक ओर किराना-व्यापारी परिवार के सदस्य की हत्या कर दी गयी, वहीं दूसरी तरफ चोरों ने किया हाथ साफ.

कासगंज की घटना.
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 6:37 PM IST


कासगंज: शनिवार का दिन कासगंज के किराना व्यापारी टिंकू माहेश्वरी के परिवार पर विपत्ति का पहाड़ बनकर टूटा. किराना-व्यापारी परिवार के सदस्य विनोद की हत्या के बाद परिवार के लोग शव पर बैठे थे. इस पर चोरों ने रात का फायदा उठाकर नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

कासगंज की घटना.

undefined

चोरी की वारदात कासगंज शहर के सोरों गेट स्थित सुंदर नगर निवासी टिंकू के घर की बताई जा रही है. स्थानीय निवासी मदन लाल के मुताबिक टिंकू के बड़े भाई विनोद को पड़ोसी राजू ने पैसा-लेनदेन मामले में अपने सहयोगियों के साथ मार-पीट कर मार डाला. मातम के बीच परिजन शनिवार की रात शोक संवेदना पर बैठे था वहीं दूसरी तरफ चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.

चोर टिंकू के घर चोरों ने ताला तोड़ते हुये घर की ऊपरी मंजिल पर जा पहुंचे और आलमारी में रखे नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि शनिवार का दिन टिंकू के परिवार पर कहर बनकर टूटा. जहां एक ओर दिन में भाई की हत्या तो वहीं रात में चोरों ने घर को निशाना बना लिया.


कासगंज: शनिवार का दिन कासगंज के किराना व्यापारी टिंकू माहेश्वरी के परिवार पर विपत्ति का पहाड़ बनकर टूटा. किराना-व्यापारी परिवार के सदस्य विनोद की हत्या के बाद परिवार के लोग शव पर बैठे थे. इस पर चोरों ने रात का फायदा उठाकर नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

कासगंज की घटना.

undefined

चोरी की वारदात कासगंज शहर के सोरों गेट स्थित सुंदर नगर निवासी टिंकू के घर की बताई जा रही है. स्थानीय निवासी मदन लाल के मुताबिक टिंकू के बड़े भाई विनोद को पड़ोसी राजू ने पैसा-लेनदेन मामले में अपने सहयोगियों के साथ मार-पीट कर मार डाला. मातम के बीच परिजन शनिवार की रात शोक संवेदना पर बैठे था वहीं दूसरी तरफ चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.

चोर टिंकू के घर चोरों ने ताला तोड़ते हुये घर की ऊपरी मंजिल पर जा पहुंचे और आलमारी में रखे नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि शनिवार का दिन टिंकू के परिवार पर कहर बनकर टूटा. जहां एक ओर दिन में भाई की हत्या तो वहीं रात में चोरों ने घर को निशाना बना लिया.

Intro:Place - Kasganj
Date - 3 February 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265



बीते शनिवार का दिन कासगंज के किराना व्यापारी टिंकू माहेश्वरी के परिवार पर विपत्ति बनकर टूटा। आरोपियों द्वारा विनोद की हत्या के बाद परिवार के लोग शव पर बैठे थे। तभी चोरों ने अंधारी रात का फायदा उठाकर उसकी बहन और मां के घर के ताले चटकाकर लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


Body:चोरी की वारदात कासगंज शहर के सोरों गेट स्थित सुंदर नगर निवासी टिंकू के घर की बताई जा रही है। स्थानीय निवासी मदन लाल के मुताबिक टिंकू के बड़े भाई विनोद को पैसे के लेनदेन को लेकर पड़ोसी राजू ने अपने सहयोगियों के साथ मार-पीट कर हत्या कर दी। परिजन शनिवार की रात विनोद के घर पर शोक संवेदना के लिए बैठे थे। इसी बीच में उनके भाई टिंकू के घर चोरों ने ताला तोड़ दिया और घर की ऊपरी मंजिल पर पहुंच गए। जहां अलमारी में रखे लाखों रुपए सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि शनिवार का दिन टिंकू के परिवार पर कहर बनकर टूट, दिन में भाई की हत्या तो रात में चोरों ने घर को निशाना बना लिया। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।


Conclusion:बाइक - मदनलाल, टिंकू का पड़ोसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.