कासगंज: शनिवार का दिन कासगंज के किराना व्यापारी टिंकू माहेश्वरी के परिवार पर विपत्ति का पहाड़ बनकर टूटा. किराना-व्यापारी परिवार के सदस्य विनोद की हत्या के बाद परिवार के लोग शव पर बैठे थे. इस पर चोरों ने रात का फायदा उठाकर नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
चोरी की वारदात कासगंज शहर के सोरों गेट स्थित सुंदर नगर निवासी टिंकू के घर की बताई जा रही है. स्थानीय निवासी मदन लाल के मुताबिक टिंकू के बड़े भाई विनोद को पड़ोसी राजू ने पैसा-लेनदेन मामले में अपने सहयोगियों के साथ मार-पीट कर मार डाला. मातम के बीच परिजन शनिवार की रात शोक संवेदना पर बैठे था वहीं दूसरी तरफ चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
चोर टिंकू के घर चोरों ने ताला तोड़ते हुये घर की ऊपरी मंजिल पर जा पहुंचे और आलमारी में रखे नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि शनिवार का दिन टिंकू के परिवार पर कहर बनकर टूटा. जहां एक ओर दिन में भाई की हत्या तो वहीं रात में चोरों ने घर को निशाना बना लिया.