लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का लखनऊ दौरे का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन प्रियंका गांधी वाड्रा ने तमाम लोकसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने की रणनीति तैयार की. मंगलवार सुबह शुरू हुई मीटिंग का सिलसिला बुधवार सुबह 5 बजे तक चला. बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा का लखनऊ में तीसरा दिन है और आज भी वह तमाम लोकसभा सीटों के कार्यकर्ता और नेताओं से बातचीत करेंगी.
इस बीच जहां बुधवार को सुबह 5 बजे तक कांग्रेस कार्यालय पर गहमागहमी बनी रही तो वही सुबह करीब 8:30 बजे कांग्रेस कार्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कार्यालय पर गिने चुने कार्यकर्ता ही देखने को मिल रहे हैं और न ही कांग्रेस कार्यालय पर कोई बड़ा नेता मौजूद न है हालांकि यहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुबह देर तक लोग यहां पर मौजूद रहे पूरे दिन काम हुआ लिहाजा लोग थक गए हैं जिसके चलते कार्यालय पर गहमागहमी नजर नहीं आ रही है जैसे ही प्रियंका गांधी के आने का समय हो जाएगा कार्यालय पर फिर से कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो जाएगी.