गोण्डा: फरवरी की शुरूआत से मौसम ने करवट ली है जिसके बाद से बारिश और ओलावृष्टि का क्रम लगातार जारी है. बारिश होने के तीन दिन बाद भी मौसम का रूख साफ नहीं है. गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जिलों में देर-रात से ही रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
गोण्डा के कई क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि इतनी भयानक थी कि 10 मिनट के अंदर बर्फ की पूरी परत जम गई. आसमान से बरसी इस आफत से गोण्डा के मनकापुर, बभनान व आर्यनगर क्षेत्रों में गेहूं सहित दलहनी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से समूचे उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ गयी है. इस ओलावृष्टि से किसानों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है जिसके चलते किसान बेहद परेशान दिख रहे हैं. वहीं पूरे शहर में बारिश के पानी से सड़कें भरी हैं और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जब इस बारे में स्थानीय किसानों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है जिसके चलते फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.