औरैया: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर रविवार को जिले की सभी तहसीलों से पोलिंग पार्टी कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हो गई. जिले में 477 ग्राम पंचायतों में 787 मतदान केंद्र और 1534 मतदान स्थल बनाये गए हैं. जिसमें नौ लाख 11 हजार 9 सौ 67 मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो लोगों की मौत, 8 घायल
टीमें हुई रवाना
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर औरैया जिले में रविवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थलों के लिए रवाना किया गया. 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर औरैया जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान कर्मियों को पोलिंग पार्टियों को लेकर जिले के तिलक महाविद्यालय औरैया तहसील से सभी मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है. जनपद में कर्मी पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के लिए लगाए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर चार मतदान कर्मी तैनात रहेंगे. प्रशासन द्वारा दस फीसदी कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है.
आड डाले जायेंगे वोट
जनपद में ग्राम पंचायत सदस्य के 3,397, ग्राम प्रधान के 273, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 345, जिला पंचायत सदस्य के 14 और ब्लॉक प्रमुख के चार पदों पर मतदान होना है. इस त्रिस्तरीय चुनाव में जनपद के नौ लाख 11 हजार नौ सौ 67 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में 787 मतदान केंद्र और 1534 मतदान स्थल बनाए गए हैं. जिनमें से 335 मतदान केंद्रों को संवेदनशील रखा गया है, तो वहीं 209 अति संवेदनशील और 76 अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है. जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पीएससी, पीआरडी, होमगार्ड और पुलिस समेत करीब 4500 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई हैं. इस बार के चुनाव में मुद्दों की बात करें तो सबसे प्रमुख मुद्दे सड़क, पानी और बिजली के हैं.