बलिया: जिला प्रशासन वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूर्व जोर मेहनत कर रहा है. कहीं स्कूली बच्चों से रैलिया निकलवाई जा रही है तो कहीं प्रशासनिक अधिकारी मतदाताओं को शपथ दिलवा रहे हैं. इन सबके बीच बलिया के जिला निर्वाचन अधिकारी ने आवास पर बैठक की और एक रूपरेखा बनाई कि उन मतदाताओं को वोट देने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा, जो रोजगार के सिलसिले में बलिया से बाहर गए हैं.
- 2014 के लोकसभा चुनाव में बलिया में करीब 51 फीसदी मतदान हुआ था.
- बलिया में 19 मई को वोट डाला जाएगा.
- 2019 के लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन जिले को फर्स्ट डिवीजन की श्रेणी में लाने की कोशिश कर रहा है.
- इसके लिए प्रतिदिन अधिकारियों की बैठक की जा रही है.
- मतदाताओं को जागरूक करने के नए-नए आयाम पर चर्चा भी हो रहा है.
बलिया जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने बताया कि
- बलिया औद्योगिक दृष्टि से पिछड़ा हुआ है.
- युवा रोजगार की तलाश में दूसरे प्रांतों में गए हुए हैं.
- ग्राम प्रधान के चुनाव के समय वे सभी आकर मतदान करते हैं. इसलिए देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में सरकार चुनने के समय भी उनको अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
- निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बीएलओ के माध्यम से ऐसे लोगों की सूची बनाई जाएगी और उनके वर्तमान कार्य क्षेत्र के पते पर एक निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा.
- इससे मतदाता 19 मई के दिन अवकाश लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बलिया आकर वोट कर सके.
- उन्होंने कहा कि वोट देकर वो अपने क्षेत्र का विकास और एक सशक्त लोकतंत्र बनाने में अपना योगदान दें.