ETV Bharat / briefs

मिर्जापुर में महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता कलश यात्रा - जागरूकता अभियान

'सब काम छोड़ देई चला सखी वोट देई' शनिवार को जब मतदाता जागरूकता कलश यात्रा निकाली तो पूरा जनपद ऐसे नारों से गुंजायमान हो गया. दो हजार से ज्यादा महिलाओं और छात्राओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश पर विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे हुए नजर आए.

मतदाता जागरूकता कलश यात्रा
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 2:46 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 7:59 AM IST

मिर्जापुर: नवरात्रि के पहले दिन विंध्याचल में जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव में महिलाओं के मतप्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान चलाया. इसके तहत 2089 मतदान बूथ पर 3000 महिलाओं और लड़कियों ने कलश यात्रा निकाली. इस दौरान 'पहले वोट फिर दूजा काम', 'सब काम छोड़ देई चला सखी वोट देई' के नारें सड़क पर गूंज उठे.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

मिर्जापुर में पिछली बार महिलाओं के कम मतदान को देखते हुए इस बार के लोकसभा चुनाव में महिलाओं का मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को विंध्याचल रोडवेज परिसर से कलश यात्रा निकाली गई. यात्रा बस स्टॉप से होते हुए पुरानी बीआईपी विंध्याचल मां के मंदिर की परिक्रमा करते हुए दोबारा बस स्टॉप होते हुए कालिखोह मंदिर के पास रैन बसेरा पहुंची, जहां उसका समापन किया गया.

2089 बूथ के लिए 2089 कलश निकाले गए. इस यात्रा में 3000 के करीब महिलाओं ने भाग लिया. इसमें जिले भर से आशा वर्कर, आंगनबाडी कार्यकत्री और छात्राएं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. महिलाएं सिर पर रंग-बिरंगे कलश लेकर निकली, जिस पर जागरूकता के लिए स्थानीय भाषा में स्लोगन लिखे थे.

बता दें कि मिर्जापुर में अंतिम चरण में चुनाव होगा. 19 मई को यहां पर मतदान किया जाएगा. पिछले लोकसभा चुनाव में सिर्फ 58% मतदान हुआ था. मत प्रतिशत और बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन निर्वाचन विभाग के आदेश पर जन जागरूकता अभियान जनपद भर में चला रहा है.

मिर्जापुर: नवरात्रि के पहले दिन विंध्याचल में जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव में महिलाओं के मतप्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान चलाया. इसके तहत 2089 मतदान बूथ पर 3000 महिलाओं और लड़कियों ने कलश यात्रा निकाली. इस दौरान 'पहले वोट फिर दूजा काम', 'सब काम छोड़ देई चला सखी वोट देई' के नारें सड़क पर गूंज उठे.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

मिर्जापुर में पिछली बार महिलाओं के कम मतदान को देखते हुए इस बार के लोकसभा चुनाव में महिलाओं का मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को विंध्याचल रोडवेज परिसर से कलश यात्रा निकाली गई. यात्रा बस स्टॉप से होते हुए पुरानी बीआईपी विंध्याचल मां के मंदिर की परिक्रमा करते हुए दोबारा बस स्टॉप होते हुए कालिखोह मंदिर के पास रैन बसेरा पहुंची, जहां उसका समापन किया गया.

2089 बूथ के लिए 2089 कलश निकाले गए. इस यात्रा में 3000 के करीब महिलाओं ने भाग लिया. इसमें जिले भर से आशा वर्कर, आंगनबाडी कार्यकत्री और छात्राएं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. महिलाएं सिर पर रंग-बिरंगे कलश लेकर निकली, जिस पर जागरूकता के लिए स्थानीय भाषा में स्लोगन लिखे थे.

बता दें कि मिर्जापुर में अंतिम चरण में चुनाव होगा. 19 मई को यहां पर मतदान किया जाएगा. पिछले लोकसभा चुनाव में सिर्फ 58% मतदान हुआ था. मत प्रतिशत और बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन निर्वाचन विभाग के आदेश पर जन जागरूकता अभियान जनपद भर में चला रहा है.

Intro:मिर्ज़ापुर पहले वोट फिर दूजा काम सब काम छोड़ देई चला सखी देई वोट लिखा कलश पर मतदाता जागरूकता कलश यात्रा निकाला तो पूरा जनपद हो गया गुंजायमान 2089 बूथों के लिए नवरात्र के स्थापना के दिन दो हजार से ज्यादा महिलाएं और छात्राएं निकाली कलश यात्रा कहा सब काम छोड़ 19 मई को पहले दे वोट के नारों के साथ विंध्याचल रोडवेज परिसर से निकला कलश यात्रा।


Body:नवरात्रि के पहले दिन विंध्याचल में जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव में महिलाओं के मतप्रतिशत बढ़ाने के अभियान के तहत 2089 मतदान बूथ पर 2089 कलश लेकर 3000 महिलाओं लड़कियों ने निकाला यात्रा तिरंगे रंग के कलश लेकर 3000 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर निकला तो लोग देखते रह गए।

मिर्ज़ापुर मैं पिछली बार महिलाओं के कम मतदान को देखते हुए इस बार के लोकसभा चुनाव में महिलाओं के मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक ता अभियान के तहत जिला प्रशासन ने विंध्याचल रोडवेज परिसर से कलश यात्रा निकाला रोडवेज बस स्टॉप से होते हुए पुरानी बीआईपी विंध्याचल मां के मंदिर का परिक्रमा करते हुए पुनः वापस बस स्टॉप होते हुए का कालिखोह मंदिर के पास रैन बसेरा पर समापन किया गया। 2089 बूथ के लिए 2089 कलश निकाला इस यात्रा में 3000 के करीब महिलाओं ने भाग लिया जिसमें जिले भर से आशा वर्कर आगनबाडी कार्यकत्री और छात्राएं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ठीक है इस दौरान महिलाएं सिर पर रंग-बिरंगे क्लास जिस पर जागरूकता के लिए स्थानीय भाषा में स्लोगन लिखे थे लेकर निकली वहीं जिलाधिकारी कहना था कि यह विमान खासतौर से महिलाओं को में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए है ताकि चुनाव में महिलाओं के मत को बढ़ाया जा सके

Bite-अनुराग पटेल-जिला अधिकारी मिर्ज़ापुर


Conclusion: आपको बता दें मिर्जापुर में अंतिम चरण में चुनाव होगा 19 मई को यहां पर मतदान किया जाएगा पिछले लोकसभा चुनाव में 58% मतदान हुआ था मत प्रतिशत और बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन निर्वाचन विभाग के आदेश पर जन जागरूकता अभियान जनपद भर में चला रहा है जिसके तहत आज जहां देशभर में नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना किया जा रहा है तो वहीं मिर्जापुर में मतदाता जागरूकता को लेकर भारी संख्या में कलश यात्रा भी निकालीगई पूरे यात्रा में जिला प्रशासन पैदल चलते हुए कलश यात्रा वालों के साथ लगे रहे ताकि उनको कोई परेशानी ना हो पहली बार इस तरह का चुनाव के समय मतदाता जागरूकता अभियान किया गया है।


जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630
Last Updated : Apr 25, 2019, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.