हमीरपुरः जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक नाले से एक युवती का शव मिला था. इस मामले में ब्लॉक प्रमुख सुमेरपुर समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एक व्यक्ति को जेल भेजा है. मंगलवार को पीड़ित पिता और ग्रामीणों ने कुछेछा चौकी का घेराव कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं पीड़ित पिता के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलम निषाद ने भी हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
पीड़ित पिता को नहीं मिल रहा न्याय
जिले में बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में तीन दिन से लापता एक युवती का शव नाले में पड़ा मिला था. मृतक युवती के पिता हरदौल निषाद ने ब्लॉक प्रमुख जयनारायण समेत उनके भाई व अन्य लोगों के खिलाफ बेटी की हत्या कर शव फेंकने की तहरीर दी थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक युवक को जेल भी भेज दिया था, लेकिन शेष अन्य लोग अब भी बाहर घूम रहे हैं. पीड़ित पिता का आरोप है कि बाहर घूम रहे अभियुक्तों से उनको जान का खतरा है. इसके अलावा उसके साथ किसी भी तरह का न्याय भी नहीं किया जा रहा है. इस घटना को एक माह बीतने वाले हैं, लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए है.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
मंगलवार को पीड़ित पिता समेत गांव के लोगों ने कुछेछा चौकी का घेराव कर सभी हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. पीड़ित पिता को एसडीएम सदर राजेश कुमार, सीओ अनुराग सिंह, कोतवाल एसपी पटेल ने काफी समझाने का प्रयास किया. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलम निषाद व नेता पं.बृजेश बादल भी चौकी पर पहुंचे और पीड़ित पिता को न्याय दिलाने की मांग करने लगे. सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत कराया.
सीओ सदर अनुराग सिंह ने कहा कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है. विवेचना पूर्ण होते ही शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी.