ETV Bharat / briefs

सीवर की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने पीएम के संसदीय क्षेत्र में किया मतदान बहिष्कार का ऐलान

वाराणसी जिले के सिरिस्ती गांव में सीवर की समस्या को लेकर शनिवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए. ग्रामीणों का कहना था कि यहां की सीवर समस्या को दूर करके गांव के जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं की गई  तो वे लोग चुनाव का बहिष्कार करते हुए किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे.

ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 3:37 PM IST

वाराणसी : चिरईगांव विकास खण्ड के सिरिस्ती गांव मे सीवर की समस्या को लेकर शनिवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए. सीवर के गंदे पानी मे खड़े होकर प्रदर्शन व नारेबाजी भी की. इस दौरान शासन-प्रशासन के साथ ही ग्राम प्रधान व स्थानीय सांसद के खिलाफ भी ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि यहां की सीवर समस्या को दूर करके गांव के जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे लोग चुनाव का बहिष्कार करते हुए किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे.

ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2003 मे क्षेत्र के तात्कालीन विधायक वीरेंद्र सिंह ने गांव की जल निकासी की समस्या को देखते हुए सीवर का निर्माण कराया था, जो गांव से निकलकर चौबेपुर भगतुआं रोड के दक्षिणी किनारे से होते हुए गांव के पूरब की ओर बड़े तालाब तक बनवाया गया था. सीवर बनने के बाद समस्या का समाधान हो गया,लेकिन साल2018 में चौबेपुर बलुआ घाट रोड के चौड़ीकरण के समय सीवर की व्यवस्था ध्वस्त हो गई. जिससे गांव का पानी सड़क पर बहने लगा. ये समस्या आज तक बनी हुई है.

ग्राम प्रधान से लेकरसांसद तक लगाईगुहार

सिरिस्ती गांव के डाक्टर अवधेश नारायण सिंह, अमरनाथ सिंह, सियाराम सिंह, दीपक सिंह आदि ग्रामीणों का कहना था कि इस समस्या के बाबत ग्राम प्रधान से लेकर, बीडीओ, जिलाधिकारी सहित स्थानीय विधायक व सांसद से भी गुहार लगाई,लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका.

etv bharat
ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान


प्रधान पति पर सीवर व्यवस्था ध्वस्त करने का आरोप
सिरिस्ती गांव के अवधेश सिंह, राजू गुप्ता, लालजी सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप था कि चौबेपुर भगतुआं मार्ग के चौड़ीकरण के बाद भी सड़क किनारे से होकर गांव का पानी तालाब तक पहुंच जाता था, लेकिन गांव के प्रधानपति ने चुनावी रंजिश के कारण सीवर के चैम्बर मे मिट्टी भरवा दिया. इतना ही नहींइंटरलाकिंग सड़क पर भी मिट्टी गिराकर पूरे जल निकासी की व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया. जिससे समस्या ज्यादा गम्भीर हो गई. ग्रामीणों का कहना था कि इस प्रकरण की शिकायत बीते 19 मार्च को जिलाधिकारी से की गई,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.
etv bharat
ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान

प्रधानपति ने आरोपों को किया खारिज
सीवर समस्या के संबंध मे ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को सिरिस्ती गांव के प्रधान पति ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वे सीवर व्यवस्था ध्वस्त नहीं किए हैं. सड़क पर मिट्टी गिरवाकर पानी उन्होंने ही रोका है क्योंकि कुछ ग्रामीणों के घरों मे पानी प्रवेश करने लगा था. सीवर समस्या के समाधान के लिए वो भी प्रयास कर रहें हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

सीवर नहीं तो वोट नहीं का नारा
सड़क पर फैल रहे सीवर के गंदे पानी से गांव का रास्ता अवरूद्ध हो गया है. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया और सीवर नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया.

वाराणसी : चिरईगांव विकास खण्ड के सिरिस्ती गांव मे सीवर की समस्या को लेकर शनिवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए. सीवर के गंदे पानी मे खड़े होकर प्रदर्शन व नारेबाजी भी की. इस दौरान शासन-प्रशासन के साथ ही ग्राम प्रधान व स्थानीय सांसद के खिलाफ भी ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि यहां की सीवर समस्या को दूर करके गांव के जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे लोग चुनाव का बहिष्कार करते हुए किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे.

ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2003 मे क्षेत्र के तात्कालीन विधायक वीरेंद्र सिंह ने गांव की जल निकासी की समस्या को देखते हुए सीवर का निर्माण कराया था, जो गांव से निकलकर चौबेपुर भगतुआं रोड के दक्षिणी किनारे से होते हुए गांव के पूरब की ओर बड़े तालाब तक बनवाया गया था. सीवर बनने के बाद समस्या का समाधान हो गया,लेकिन साल2018 में चौबेपुर बलुआ घाट रोड के चौड़ीकरण के समय सीवर की व्यवस्था ध्वस्त हो गई. जिससे गांव का पानी सड़क पर बहने लगा. ये समस्या आज तक बनी हुई है.

ग्राम प्रधान से लेकरसांसद तक लगाईगुहार

सिरिस्ती गांव के डाक्टर अवधेश नारायण सिंह, अमरनाथ सिंह, सियाराम सिंह, दीपक सिंह आदि ग्रामीणों का कहना था कि इस समस्या के बाबत ग्राम प्रधान से लेकर, बीडीओ, जिलाधिकारी सहित स्थानीय विधायक व सांसद से भी गुहार लगाई,लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका.

etv bharat
ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान


प्रधान पति पर सीवर व्यवस्था ध्वस्त करने का आरोप
सिरिस्ती गांव के अवधेश सिंह, राजू गुप्ता, लालजी सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप था कि चौबेपुर भगतुआं मार्ग के चौड़ीकरण के बाद भी सड़क किनारे से होकर गांव का पानी तालाब तक पहुंच जाता था, लेकिन गांव के प्रधानपति ने चुनावी रंजिश के कारण सीवर के चैम्बर मे मिट्टी भरवा दिया. इतना ही नहींइंटरलाकिंग सड़क पर भी मिट्टी गिराकर पूरे जल निकासी की व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया. जिससे समस्या ज्यादा गम्भीर हो गई. ग्रामीणों का कहना था कि इस प्रकरण की शिकायत बीते 19 मार्च को जिलाधिकारी से की गई,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.
etv bharat
ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान

प्रधानपति ने आरोपों को किया खारिज
सीवर समस्या के संबंध मे ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को सिरिस्ती गांव के प्रधान पति ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वे सीवर व्यवस्था ध्वस्त नहीं किए हैं. सड़क पर मिट्टी गिरवाकर पानी उन्होंने ही रोका है क्योंकि कुछ ग्रामीणों के घरों मे पानी प्रवेश करने लगा था. सीवर समस्या के समाधान के लिए वो भी प्रयास कर रहें हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

सीवर नहीं तो वोट नहीं का नारा
सड़क पर फैल रहे सीवर के गंदे पानी से गांव का रास्ता अवरूद्ध हो गया है. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया और सीवर नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया.

Intro:वाराणसी: चिरईगांव विकास खण्ड के सिरिस्ती गाँव मे सीवर की समस्या को लेकर शनिवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आये और सीवर के गंदे पानी मे खड़े होकर प्रदर्शन व नारेबाजी भी की। इस दौरान शासन प्रशासन के साथ ही ग्राम प्रधान व स्थानीय सांसद व विधायक के खिलाफ भी ग्रामीणों ने आक्रोश ब्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की।ग्रामीणों का कहना था कि यहाँ की सीवर समस्या को दूर करके गाँव के जल निकासी की ब्यवस्था नही की गयी तो वे लोग चुनाव का वाहिष्कार करते हुए किसी भी पार्टी को वोट नही देंगे।Body:ये है समस्या का कारण- स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2003 मे क्षेत्र के तात्कालीन विधायक वीरेंद्र सिंह ने गाँव की जल निकासी की समस्या को देखते हुए सीवर का निर्माण कराया था जो गाँव से निकलकर चौबेपुर भगतुआँ रोड के दक्षिणी किनारे से होते हुए गाँव के पूरब की ओर बड़े तालाब तक बनवाया गया था।सीवर बनने के बाद समस्या का समाधान हो गया। लेकिन वर्ष 2018 मे चौबुपुर बलुआघाट रोड के चौड़ीकरण के समय सीबर की ब्यवस्था ध्वस्त हो गयी और गाँव का पानी सड़क पर बहने लगा जो समस्या आज तक बनी हुई है।

ग्राम प्रधान से लगायत सांसद तक लगायी गुहार*-सिरिस्ती गाँव के डा.अवधेश नारायण सिंह,अमरनाथ सिंह,सियाराम सिंह ,दीपक सिंह आदि ग्रामीणों का कहना था कि इस समस्या के बाबत ग्राम प्रधान से लेकर,बीडीओ,जिलाधिकारी सहित स्थानीय विधायक व सांसद से भी गुहार लगायी लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका।

प्रधान पति पर सीवर ब्यवस्था ध्वस्त करने का आरोप
सिरिस्ती गाँव के अवधेश सिंह,राजू गुप्ता,लालजी सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप था कि चौबेपुर भगतुआँ मार्ग के चौड़ीकरण के बाद भी सड़क किनारे से होकर गाँव का पानी तालाब तक पहुँच जाता था लेकिन गाँव के प्रधानपति ने चुनावी रंजिश के कारण सीवर के चैम्बर मे मिट्टी भरवा दिया और इंटरलाकिंग सड़क पर भी मिट्टी गिराकर पूरे जल निकासी की ब्यवस्था को ध्वस्त कर दिया जिससे समस्या ज्यादा गम्भीर हो गयी।ग्रामीणो का कहना था कि इस प्रकरण की शिकायत बीते 19 मार्च को जिलाधिकारी से की गयी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हो सकी।
Conclusion:प्रधानपति ने आरोपों को किया खारिज
सीवर समस्स्या के सम्बंध मे ग्रामीणों द्वारा लगाये जा रहे आरोपों को सिरिस्ती गाँव के प्रधान पति ने सिरे से खारिज कर दिया।बोले कि मैने सीवर ब्यवस्था ध्वस्त नही की है सड़क पर मिट्टी गिरवाकर पानी मैने ही रोंका है क्योंकि कुछ ग्रामीणों के घरों मे पानी प्रवेश करने लगा था।सीवर समस्या के समाधान के लिए मै भी प्रयास कर रहा हूँ लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।

सीवर नही तो वोट नही का नारा
-सड़क फैल रहे सीवर के गंदे पानी से गाँव का रास्ता अवरूद्ध हो गया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चुनाव का वाहिष्कार करने का निर्णय लिया और सीवर नही तो वोट नही का नारा बुलंद किया।

नोमेश कुलदीप, वाराणसी
9336324792
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.