ETV Bharat / briefs

ऑपरेशन असीम के फेल होने के बाद विशेषज्ञों ने ड्रोन कैमरे से कराई वीडियोग्राफी - रसीदपुर गांव

ईटीवी भारत की खबर के हुए असर के बाद फर्रुखाबाद में ऑपरेशन असीम के विफल होने के छठवें दिन लखनऊ से आई मेट्रो के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम रसीदपुर गांव पहुंची. यहां टीम ने बोरवेल के आस-पास का निरीक्षण किया. इसके बाद ड्रोन कैमरे से घटनास्थल की मिट्टी देखी. इसके अलावा खुदाई से प्रभावित इलाके की वीडियोग्राफी भी कराई.

बोरवेल के आसपास हुई वीडियोग्राफी.
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 2:04 PM IST

फर्रुखाबाद : गांव रसीदपुर में लखनऊ से जांच टीम आने की सूचना पर एसडीएम अमित आसेरी सुबह मौके पर पहुंचे. इसके कुछ देर बाद ही लखनऊ से मेट्रो टेक्निशियन टीम भी आ गई. टीम ने घटनास्थल पर बारीकी से निरीक्षण किया और ड्रोन कैमरे से बोरवेल के आस-पास बने मकानों के फुटेज लेकर वीडियो भी बनाया.

etv bharat
घटनास्थल का निरीक्षण करते विशेषज्ञ.

इस दौरान उप प्रबंधक जीपीजीएल निशान मल्होत्रा, उपमुख्य अभियंता एलएमआरसी कनौजिया, विशेषज्ञ जनरल कंस्ट्रक्शन बीडी शर्मा ने एसडीएम से पूरे मामले की जानकारी ली और भविष्य में इस तरह की होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने को कहा. टीम के अधिकारियों ने बताया कि जहां भी बोरिंग हो वहां पर बोरवेल के अगल-बगल बैरिकेडिंग करवाई जाए. पाइप न पड़ने तक उस पर सीमेंट की पट्टियां रखिए.

अधिकारियों ने कहा कि रसीदपुर गांव में 3 दिन तक चलने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन के विफल होने के कारणों पर गहनता से मंथन किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. टीम ने बोरवेल और आस-पास की मिट्टी भी देखी. घटनास्थल के आस-पास भौगोलिक स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया.

इसके बाद एसडीएम ने किए गए मिट्टी भराई के कार्य का अवलोकन किया. पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आदित्य कुमार, एई विकास जोहरी, जेई राजकुमार को एक-एक मीटर की दूरी पर 60 गड्ढे करके उसमें ट्यूबवेल का पानी छुड़वाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कहा कि पानी पड़ने के बाद उस पर रोलर से मिट्टी को दबा दिया जाएगा, जिससे बरसात में जमीन न धंसे और कोई हादसा न हो सके.

फर्रुखाबाद : गांव रसीदपुर में लखनऊ से जांच टीम आने की सूचना पर एसडीएम अमित आसेरी सुबह मौके पर पहुंचे. इसके कुछ देर बाद ही लखनऊ से मेट्रो टेक्निशियन टीम भी आ गई. टीम ने घटनास्थल पर बारीकी से निरीक्षण किया और ड्रोन कैमरे से बोरवेल के आस-पास बने मकानों के फुटेज लेकर वीडियो भी बनाया.

etv bharat
घटनास्थल का निरीक्षण करते विशेषज्ञ.

इस दौरान उप प्रबंधक जीपीजीएल निशान मल्होत्रा, उपमुख्य अभियंता एलएमआरसी कनौजिया, विशेषज्ञ जनरल कंस्ट्रक्शन बीडी शर्मा ने एसडीएम से पूरे मामले की जानकारी ली और भविष्य में इस तरह की होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने को कहा. टीम के अधिकारियों ने बताया कि जहां भी बोरिंग हो वहां पर बोरवेल के अगल-बगल बैरिकेडिंग करवाई जाए. पाइप न पड़ने तक उस पर सीमेंट की पट्टियां रखिए.

अधिकारियों ने कहा कि रसीदपुर गांव में 3 दिन तक चलने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन के विफल होने के कारणों पर गहनता से मंथन किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. टीम ने बोरवेल और आस-पास की मिट्टी भी देखी. घटनास्थल के आस-पास भौगोलिक स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया.

इसके बाद एसडीएम ने किए गए मिट्टी भराई के कार्य का अवलोकन किया. पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आदित्य कुमार, एई विकास जोहरी, जेई राजकुमार को एक-एक मीटर की दूरी पर 60 गड्ढे करके उसमें ट्यूबवेल का पानी छुड़वाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कहा कि पानी पड़ने के बाद उस पर रोलर से मिट्टी को दबा दिया जाएगा, जिससे बरसात में जमीन न धंसे और कोई हादसा न हो सके.

Intro:नोट इस खबर की फोटो ftp में up_farrukhabad_9apr_2019_bacchi giri के नाम से है।

एंकर- ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर फर्रुखाबाद में ऑपरेशन असीम के विफल होने के छठवें दिन लखनऊ से आई मेट्रो के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम रसीदपुर गांव पहुंची. यहां टीम ने बोरवेल के आसपास का निरीक्षण किया.इसके बाद ड्रोन कैमरे से घटनास्थल की मिट्टी देखी. इसके अलावा खुदाई से प्रभावित इलाके की वीडियोग्राफी भी कराई है.


Body:विओ- गांव रसीदपुर में लखनऊ से जांच टीम आने की सूचना पर एसडीएम अमित आसेरी सुबह गांव पहुंचे.इसके कुछ देर बाद ही लखनऊ से मेट्रो टेक्निशियन टीम भी आ गई. टीम ने घटनास्थल पर बारीकी से निरीक्षण किया तथा ड्रोन कैमरे से बोरवेल के आसपास बने मकानों के फुटेज लेकर वीडियो भी बनाया. इस दौरान उपप्रबंधक जीपीजीएल निशान मल्होत्रा, उपमुख्य अभियंता एलएमआरसी कनौजिया, विशेषज्ञ जनरल कंस्ट्रक्शन बीडी शर्मा ने एसडीएम से पूरे मामले की जानकारी ली और भविष्य में इस तरह की होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने को कहा. टीम के अधिकारियों ने बताया कि जहां भी बोरिंग हो वहां पर बोरवेल के अगल-बगल बैरिकेडिंग करवाई जाए. पाइप न पढ़ने तक उस पर सीमेंट की पट्टियां रखिए. उन्होंने कहा कि रसीदपुर गांव में 3 दिन तक चलने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन के विफल होने के कारणों पर गहनता से मंथन किया जाएगा तथा इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. टीम ने बोरवेल व आसपास की मिट्टी भी देखी. घटनास्थल के आसपास भौगोलिक स्थिति पर विचार विमर्श किया गया.


Conclusion:विओ-इसके बाद में एसडीएम ने किए गए मिट्टी भराई के कार्य का अवलोकन किया. पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आदित्य कुमार, एई विकास जोहरी, जेई राजकुमार को एक-एक मीटर की दूरी पर 60 गड्ढे घंटे करके उसमें ट्यूबवेल का पानी छुड़वाने का निर्देश दिया, साथ ही कहा कि पानी पड़ने के बाद उस पर रोलर से मिट्टी को दबा दिया जाएगा, जिससे बरसात में जमीन न धसे. और कोई हादसा ना घटित हो सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.