आजमगढ़ : अंबारी राजकीय बालिका विद्यालय में चल रही बीटीसी की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में सार्वजनिक नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया. सेंटर पर व्हाट्सएप के माध्यम से सामूहिक नकल हो रही थी.
प्रदेश सरकार जहां एक तरफ यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी, वॉइस रिकॉर्डिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग कर रही है. वहीं दूसरी तरफ जिस तरह से नकल का वीडियो वायरल हुआ है. परीक्षा की शुचिता पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है.
इस सेंटर पर न तो सीसीटीवी लगा है और न ही वॉइस रिकॉर्डर. जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण प्रशासन भी इस सेंटर पर सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं कर पाया. इस बारे में प्रभारी प्रधानाचार्य अमृता का कहना है कि कई लोगों से उनके व्हाट्सएप पर भेजा गया, तब उन्हें इसकी जानकारी हुई.
सामूहिक नकल के बारे में आजमगढ़ के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि ये शरारती तत्वों की साजिश है, जिन्होंने नकल के बाद नकल का वीडियो वायरल किया. हालांकि जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी की पुष्टि की. आजमगढ़ जनपद के अंबारी के राजकीय बालिका विद्यालय में चल रही बीटीसी परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारी सफाई देते नजर आए.