ETV Bharat / briefs

शामली: सऊदी अरब में फंसा युवक, वीडियो वायरल कर मांगी मदद - सऊदी अरब में फंसे युवक का वीडियो वायरल

नौकरी के लिए सऊदी अरब गया शामली जनपद का एक युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गया. युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए अपने हालात बयां किए हैं. युवक ने बताया कि उसे यहां भीषण गर्मी में ऊंट चराने पड़ रहे हैं.

देखें वीडियो.
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 11:41 PM IST

शामली : थाना भवन क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी अरुण सैनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मदद की गुहार कर रहा है. दरअसल, अरुण करीब 40 दिन पहले नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था. युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए बताया कि उसे भीषण गर्मी के बीच रेगिस्तान में ऊंट चराने का काम सौंप दिया गया है, जबकि बात कुछ और काम की हुई थी.

देखें वीडियो.

जानें पूरा मामला

  • युवक के परिजनों का कहना है कि स्टार ट्रैवल एजेंसी से ताल्लुक रखने वाले गफ्फार और शहजाद नाम के दो लोगों ने सऊदी अरब भेजा था. तय काम के अलावा उसे धूप में ऊंटों को चराने का काम सौंप दिया गया. परिजनों का कहना है कि अरुण को गाड़ी चलाने की बात तय हुई थी.
  • पीडित युवक अरूण सैनी ने वीडियो में बताया कि सऊदी अरब में उसके कफिल (मालिक) ने अभी तक उसे एक रियाल भी नहीं दिया है.
  • सऊदी अरब में फंसे युवक की मां सुखचैन ने बताया कि उनके बेटे ने फोन कर बताया कि वहां उसके हालात ठीक नहीं हैं. मां ने बताया कि बेटा फोन पर आत्महत्या करने की बात कर रहा है.
  • पिता महीपाल ने बताया कि वह बेटे के हालातों से बेहद परेशान हैं. उन्हें रास्ता नहीं मिल पा रहा है कि आखिरकार वह क्या करें.

शामली : थाना भवन क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी अरुण सैनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मदद की गुहार कर रहा है. दरअसल, अरुण करीब 40 दिन पहले नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था. युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए बताया कि उसे भीषण गर्मी के बीच रेगिस्तान में ऊंट चराने का काम सौंप दिया गया है, जबकि बात कुछ और काम की हुई थी.

देखें वीडियो.

जानें पूरा मामला

  • युवक के परिजनों का कहना है कि स्टार ट्रैवल एजेंसी से ताल्लुक रखने वाले गफ्फार और शहजाद नाम के दो लोगों ने सऊदी अरब भेजा था. तय काम के अलावा उसे धूप में ऊंटों को चराने का काम सौंप दिया गया. परिजनों का कहना है कि अरुण को गाड़ी चलाने की बात तय हुई थी.
  • पीडित युवक अरूण सैनी ने वीडियो में बताया कि सऊदी अरब में उसके कफिल (मालिक) ने अभी तक उसे एक रियाल भी नहीं दिया है.
  • सऊदी अरब में फंसे युवक की मां सुखचैन ने बताया कि उनके बेटे ने फोन कर बताया कि वहां उसके हालात ठीक नहीं हैं. मां ने बताया कि बेटा फोन पर आत्महत्या करने की बात कर रहा है.
  • पिता महीपाल ने बताया कि वह बेटे के हालातों से बेहद परेशान हैं. उन्हें रास्ता नहीं मिल पा रहा है कि आखिरकार वह क्या करें.
Intro:UP SML TRAPPED IN SAUDI ARABIA_UPC10116

नौकरी के लिए सऊदी अरब गया शामली जनपद का एक युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गया। युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए अपने हालात ब्यां किए हैं। युवक ने बताया कि उसे यहां भीषण गर्मी में रेगिस्तान में ऊंट चराने पड़ रहे हैं। पीडित युवक ने परिजनों को फोन कर आत्महत्या करने की बात भी कही है। Body:
शामली: जिले के थानाभवन क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी अरूण सैनी करीब 40 दिन पहले नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था। युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए बताया कि एजेंटों ने उसे सऊदी अरब भेजने के लिए डेढ़ लाख रूपए की मांग की थी, लेकिन एक लाख 20 हजार रूपए देने के बाद उसे फैमिली की गाड़ी चलाने के काम में सऊदी अरब भेज दिया गया था, लेकिन अब वहां उसे भीषण गर्मी के बीच रेगिस्तान में ऊंट चराने का काम सौंप दिया गया है। युवक ने वीडियो में अपने हालात ब्यां करते हुए मद्द की गुहार लगाई है।

कैसे हुआ धोखाधड़ी का शिकार
. वायरल वीडियो में युवक ने बताया कि उसे स्टार ट्रैवल एजेंसी से ताल्लुक रखने वाले गफ्फार और शहजाद नाम के दो लोगों ने सऊदी अरब भेजा था, लेकिन यहां पर तय काम के अलावा उसे धूप में ऊंटों को चराने का काम सौंप दिया गया।

. पीडित युवक अरूण सैनी ने बताया कि सऊदी अरब में उसके कफिल (मालिक) ने अभी तक उसे एक रियाल भी नही दिया है। उसके पैरों की चप्पलें भी टूट गई है।

. सऊदी अरब में फंसे युवक की मां सुखचैन ने बताया कि उनके बेटे ने फोन कर बताया कि वहां उसके हालात ठीक नही है। मां ने बताया कि बेटा फोन पर आत्महत्या करने की बात कर रहा है।

. पिता महीपाल ने बताया कि वें बेटे के हालातों से बेहद परेशान हैं। उन्हें रास्ता नही मिल पा रहा है कि आखिरकार वें क्या करें। उधर, इस मामले में जनपद स्तरीय अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।

बाइट— सुखचैन युवक की मां
बाइट— महीपाल युवक का पिता

नोट— मामले में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बाइट लेने की कोशिश की गई, लेकिन वें वायरल वीडियो के बारे में ब्यान नही दे रहे हैं। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.