शामली : थाना भवन क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी अरुण सैनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मदद की गुहार कर रहा है. दरअसल, अरुण करीब 40 दिन पहले नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था. युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए बताया कि उसे भीषण गर्मी के बीच रेगिस्तान में ऊंट चराने का काम सौंप दिया गया है, जबकि बात कुछ और काम की हुई थी.
जानें पूरा मामला
- युवक के परिजनों का कहना है कि स्टार ट्रैवल एजेंसी से ताल्लुक रखने वाले गफ्फार और शहजाद नाम के दो लोगों ने सऊदी अरब भेजा था. तय काम के अलावा उसे धूप में ऊंटों को चराने का काम सौंप दिया गया. परिजनों का कहना है कि अरुण को गाड़ी चलाने की बात तय हुई थी.
- पीडित युवक अरूण सैनी ने वीडियो में बताया कि सऊदी अरब में उसके कफिल (मालिक) ने अभी तक उसे एक रियाल भी नहीं दिया है.
- सऊदी अरब में फंसे युवक की मां सुखचैन ने बताया कि उनके बेटे ने फोन कर बताया कि वहां उसके हालात ठीक नहीं हैं. मां ने बताया कि बेटा फोन पर आत्महत्या करने की बात कर रहा है.
- पिता महीपाल ने बताया कि वह बेटे के हालातों से बेहद परेशान हैं. उन्हें रास्ता नहीं मिल पा रहा है कि आखिरकार वह क्या करें.