ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर के बाद अब रायबरेली जेल में दिखी दबंगई - raebareli news

यूपी की जेलों से कैदियों की मौज और दबंगई का मामला उजागर होने का सिलिसला जारी है. रायबरेली जेल में एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. रायबरेली जेल में दबंग कैदी रौब गालिब करते हुए तीन अन्य कैदियों को सजा दे रहा है.

रायबरेली जेल में युवकों से लगवाई उठक-बैठक और लगवाए थप्पड़
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 10:44 PM IST

रायबरेली: प्रदेश की जेलों से कैदियों की मौज और दबंगई का मामला एक बार फिर उजागर हुआ है. ताजा मामला रायबरेली जेल से जुड़ा है. यहां दबंग कैदी रौब गालिब करते हुए तीन अन्य कैदियों को सजा दे रहा है. तीनों कैदियों को 50 बार उठक-बैठक और एक-दूसरे को थप्पड़ मारने का फरमान सुनाया. इस पूरे वाकये का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

रायबरेली जेल का वीडियो वायरल
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो.
  • जेल प्रशासन मामले को दबाने में जुटा.

डीएम-एसपी ने की छापेमारी

वायरल वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दबंग कैदी ने अन्य तीन युवकों से गाली गलौच करते हुए उन्हें तालीबानी सजा दी. उठक-बैठक करवाने के साथ ही एक-दूसरे को थप्पड़ मरवाए. वीडियो संज्ञान लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एसपी सुनील सिंह ने करीब 300 सिपाहियों और कई थाना प्रभारियों को लेकर जेल में छापेमारी शुरू की. डीएम ने कारागार प्रशासन से रिपोर्ट भी तलब की है.

24 घंटे पहले सुल्तानपुर से सामने आया था वीडियो

  • मंगलवार को सुल्तानपुर जिला कारागार का एक वीडियो वायरल हुआ था.
  • जेल बैरक के अंदर कारतूस, रुपये, दही, मट्ठा और शराब सभी कुछ खुलेआम सामने रखा था.
  • बुधवार को डीएम सी. इंदुमती ने छापेमारी की और जांच कमेटी गठित की.
  • 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है.

जेल में निरीक्षण के दौरान 200 ग्राम गांजा के अलावा 2 मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है. वायरल हुए वीडियो में जिले के भुएमऊ यादव के उसी के गांव के रहने वाले अन्य कैदियों के शोषण की बात सामने आई है. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में जेल प्रशासन द्वारा एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है. साथ ही पूरे प्रकरण से जुड़ी रिपोर्ट को सूबे के आला अधिकारियों को भी सौंपा गया है. जेल प्रशासन की लापरवाही के सवाल पर डीएम ने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

नेहा शर्मा, जिला अधिकारी

रायबरेली: प्रदेश की जेलों से कैदियों की मौज और दबंगई का मामला एक बार फिर उजागर हुआ है. ताजा मामला रायबरेली जेल से जुड़ा है. यहां दबंग कैदी रौब गालिब करते हुए तीन अन्य कैदियों को सजा दे रहा है. तीनों कैदियों को 50 बार उठक-बैठक और एक-दूसरे को थप्पड़ मारने का फरमान सुनाया. इस पूरे वाकये का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

रायबरेली जेल का वीडियो वायरल
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो.
  • जेल प्रशासन मामले को दबाने में जुटा.

डीएम-एसपी ने की छापेमारी

वायरल वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दबंग कैदी ने अन्य तीन युवकों से गाली गलौच करते हुए उन्हें तालीबानी सजा दी. उठक-बैठक करवाने के साथ ही एक-दूसरे को थप्पड़ मरवाए. वीडियो संज्ञान लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एसपी सुनील सिंह ने करीब 300 सिपाहियों और कई थाना प्रभारियों को लेकर जेल में छापेमारी शुरू की. डीएम ने कारागार प्रशासन से रिपोर्ट भी तलब की है.

24 घंटे पहले सुल्तानपुर से सामने आया था वीडियो

  • मंगलवार को सुल्तानपुर जिला कारागार का एक वीडियो वायरल हुआ था.
  • जेल बैरक के अंदर कारतूस, रुपये, दही, मट्ठा और शराब सभी कुछ खुलेआम सामने रखा था.
  • बुधवार को डीएम सी. इंदुमती ने छापेमारी की और जांच कमेटी गठित की.
  • 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है.

जेल में निरीक्षण के दौरान 200 ग्राम गांजा के अलावा 2 मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है. वायरल हुए वीडियो में जिले के भुएमऊ यादव के उसी के गांव के रहने वाले अन्य कैदियों के शोषण की बात सामने आई है. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में जेल प्रशासन द्वारा एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है. साथ ही पूरे प्रकरण से जुड़ी रिपोर्ट को सूबे के आला अधिकारियों को भी सौंपा गया है. जेल प्रशासन की लापरवाही के सवाल पर डीएम ने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

नेहा शर्मा, जिला अधिकारी

Intro:रायबरेली:फिर हुआ जिला कारागार के अंदर का वीडियो वायरल,डीएम व एसपी पहुंचे जेल,2 मोबाइल हुए बरामद

19 जून 2019 - रायबरेली

ध्वस्त हुआ उत्तर प्रदेश का कारागार प्रशासन,जेल में बंद कैदियों पर भी नकेल कसने में भी नाकाम साबित हो पा रहा प्रशासन।बिकी हुई व्यवस्था तंत्र में मौज कर रहे है कैदी,जेल में शातिर दबंग कैदी कर रहे अन्य कैदियों का शोषण।

कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के दावे भले ही सूबे के मुखिया करते रहे हो पर प्रदेश की जेलों में चल रहे विभिन्न रैकेटो के कई बार पर्दाफाश होने के बावजूद लगाम लगाने में प्रदेश का जेल प्रशासन विफल रहा है।कुछ माह पूर्व ही रायबरेली के जिला कारागार में कैदियों के बुलंद हौसले को लेकर हुआ था वीडियो वायरल,कार्यवाही के नाम पर नपे थे कई अफसर पर नहीं बदला रायबरेली जेल का माहौल।

2 दिन पूर्व सुल्तानपुर के जिला कारागार के बाद दोबारा से रायबरेली में खुली कारागार प्रशासन की पोल।जिला जेल में कैदियों द्वारा एंड्रॉयड फोन के इस्तेमाल पर लगाम नहीं लगा पा रहा कारागार प्रशासन।वीडियो वायरल होने के बाद जागे जिले के आला अफसरान डीएम व एसपी समेत आला अधिकारियों ने जिला कारागार में मारा छापा।

छापे के दौरान दो मोबाइल हुए बरामद प्रतिबंध गांजा भी पहुंचा बैरक में।जिला जेल में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है एंड्राइड फ़ोन।










Body:जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जेल में निरक्षण के दौरान 200ग्राम गांजा के अलावा 2 मोबाइल फ़ोन की बरामदगी की गई है।नेहा शर्मा ने दावा किया कि वायरल हुई वीडियो में जिले के भुएमऊ यादव ने कुछ उसी के गांव के रहने वाले अन्य कैदियों के शोषण की बात सामने आई है,उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में जेल प्रशासन द्वारा एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है साथ ही पूरे प्रकरण से जुड़ी रिपोर्ट को सूबे के आला अधिकारियों को भी सौंपा गया है।जेल प्रशासन की लापरवाही के सवाल पर डीएम ने कहां जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएंगी।





Conclusion:उल्लेखनीय है कि रायबरेली के कारागार में दबंग कैदी जेल के अंदर चला रहे समानांतर सरकार अन्य कैदियों को सजा देकर किया वीडियो वायरल होने के बाद जागा था प्रशासन।

बाइट : नेहा शर्मा - डीएम - रायबरेली

वायरल वीडियो - एफटीपी के जरिए भेजा जा चुका है,नीचे लिखे फॉर्मेट में -

up_rbly_dm and sp checks district jail after video goes viral of inside jail premises_viral video_7203796


प्रणव कुमार - 7000024034


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.