वाराणसी : कमिश्नरेट वाराणसी में थानों पर आम जनमानस की शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए डायल 112 को और सुदृढ़ करने की जरूरत पर बल दिया जा रहा था. इस क्रम में प्रदेश सरकार से नए पीआरवी वाहनों की मांग भी की गयी थी. अब प्रदेश सरकार ने जरूरी वाहन उपलब्ध करा दिये हैं.
यह भी पढ़ें: नहीं रुक रही निजी अस्पतालों की मनमानी, 9 दिन के इलाज में थमाया 6 लाख का बिल
12 नई पीआरवी की हुई बढ़ोतरी
पीआरवी का रिस्पांस टाइम और अच्छा किए जाने के लिए 7 चार पहिया वाहन और 5 दो पहिया वाहन कुल मिलाकर 12 नई पीआरवी की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, गुरूवार को पुलिस लाइन ग्राउंड से पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने हरी झंडी दिखा इस सभी गाड़ियों को क्षेत्र में रवाना किया. अब तक जिले में 23 चार पहिया और 30 दोपहिया वाहन गी संचालित हो रहीं थीं.
नई गाड़ियां हुई शामिल
वाराणसी में पीआरवी की अब 30 चार पहिया और 35 दो पहिया वाहन हो गए हैं. इनके माध्यम से तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शिकायत का निस्तारण किया जा सकेगा. वहीं, थाना लंका, कैंट, सारनाथ, जैतपुर, शिवपुर, भेलूपुर, मंडुवाडीह को चार पहिया वाहन और थाना कोतवाली, चौक, दशाश्वमेध, लालपुर-पांडेपुर और जैतपुरा को दो पहिया वाहन प्रदान किए गए हैं.
अपराध नियंत्रण में भी मिलेगी मदद
इस मामले में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि मुख्यमंत्री से हमने विशेष अनुरोध किया था कि यहां के रिस्पॉन्स टाइम में सुधार के लिए पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल(पीआरवी) यानी 112 की अतिरिक्त गाड़ियों की जरूरत है.
इस बार कुल 7 चार पहिया और 5 दो पहिया वाहन प्रदान किए गए हैं जो वाराणसी के विभिन्न थानों को दी जाएगी. इसका फायदा ये होगा कि लोगों की मदद के लिए 112 की हमारी गाड़ियां जल्दी पहुंचेगी. अपराध नियंत्रण पर भी इसका बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा. बहुत सारे लोगों ने कोरोना संक्रमण को लेकर भी मदद के लिए 112 पर कॉल करते हैं. ऐसे में कोरोनाकाल में भी पीआरवी के माध्यम से लोगों को बहुत मदद मिलेगी.