लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान उत्तर प्रदेश के गर्वनेंस सिस्टम और चुनौतियों को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से सवाल किए. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेरिकी दूतावास ने भारत और अमेरिका के छात्रों, शिक्षाविदों, पेशेवर और नीति निर्माताओं के बीच विचारों के आदान-प्रदान का सफलतापूर्वक क्रियान्यवन किया है. मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में आयोजित हुए कुंभ 2019 की सफलता के मंत्रों को भी साझा किया.
मुख्यमंत्री ने कहा-
- यह यात्रा भारत की जीवंत संस्कृति को समझने में आप लोगों का सहायक बनेगी.
- भारत और अमेरिका के बीच व्यवसायिक सम्बंध भी काफी अच्छे हैं.
- दोनों देश एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं.
- भारत और अमेरिका एक अच्छे मित्र हैं.
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के बारे में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी और कहा कि शासन के दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. यहां 75 जिले, 18 मंडल, 832 विकास खंड और 60 हजार ग्राम पंचायत हैं. उन्होंने कहा कि बड़ा राज्य होने के नाते सबसे बड़ा मार्केट भी उत्तर प्रदेश है. उत्तर प्रदेश सरकार ने यहां के लोगों में खुशहाली लाने के लिए भरपूर प्रयास किए हैं और कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से आज हर आम जनमानस तक हमारी सरकार की योजनाएं पहुंच चुकी हैं. यही कारण है कि आज उसके जीवन में व्यापक सुधार आया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी एक बार फिर देश और प्रदेश की जनता ने मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री चुना है.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा-
- उत्तर प्रदेश में हमने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई.
- यही कारण है कि आज प्रदेश की जनता खुशहाल है.
- आज उत्तर प्रदेश अपनी इच्छा शक्ति से कानून-व्यवस्था का नजीर बना है.
- उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का उपयोग किया.
- इसी टेक्नॉलोजी की वजह से हमने करप्शन पर नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त की.
- हेल्थ, एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में हमारी सरकार ने पिछले दो सालों में अभूतपूर्व कार्य किए.
- मदरसों की शिक्षा में आधुनिकरण सुनिश्चित की. गणित, साइंस को जरुरी किया.
- राज्य और केंद्र के बीच बेहतर समन्वय और हम सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है.