मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो चुकी है. ऐसे में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव निपटाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मुरादाबाद में चुनाव से पहले पुलिस ने अपराधियों के चिन्हीकरण का काम बड़े पैमाने पर शुरू किया है, वहीं उत्तराखंड से लगी सीमा पर भी कड़ी नजर रखी जा रहीं है.
लोकसभा चुनाव से पहले मुरादाबाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. मुरादाबाद जनपद में पिछले 10 सालों के आपराधिक रिकार्ड के आधार पर साड़े पच्चीस हजार से ज्यादा बदमाशों को चिन्हित किया गया है. इन बदमाशों में से 300 कुख्यात बदमाश है जो एक दर्जन से ज्यादा मुकदमों में नामित है. मुरादाबाद पुलिस लोकसभा चुनाव से पहले इन सभी बदमाशों का सत्यापन कर रिकार्ड जमा कर रहीं है.
अब तक 22 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है जबकि जमानत पर छूटे अपराधियों की जमानत रद्द करने के लिए न्यायालय में अपील की जा रहीं है. पुलिस अधिकारियों ने बीट सिपाही से लेकर सीओ स्तर के अधिकारियों को अपराधियो के सत्यापन के काम में लगाया है.
मुरादाबाद लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को मतदान होना है जबकि उत्तराखंड में 11 अप्रैल को मतदान होगा. मुरादाबाद जनपद की उत्तराखंड से लगी सीमा को लेकर दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारी एक दूसरे के सम्पर्क में रहकर रणनीति बनाने में जुटे है. दोनों राज्यों की सीमा पर बदमाशों के सत्यापन के साथ ही अवैध शराब तस्करी और अवैध शस्त्र तस्करों पर नजर रखी जा रहीं है. मतदान के दिन दोनों राज्यो की सीमाओं को सील किया जायेग ताकि अपराधी चुनाव में गड़बड़ी पैदा न कर सकें.