ETV Bharat / briefs

दुष्कर्म, हत्या की घटनाओं में ‘आत्मनिर्भर’ हुआ उत्तर प्रदेश : अजय कुमार लल्लू

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:52 PM IST

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर कांग्रेस पार्टी योगी सरकार पर हमलावार है. शनिवार को यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार अब जंगलराज का दूसरा नाम हो गई है. महिला अपराध को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल में कोई पुख्ता कार्य योजना नहीं बना पाई है.

lucknow news
अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर लगाए आरोप.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश हत्या और दुष्कर्म मामले में 'आत्मनिर्भर' हो गया है. योगीराज में प्रदेशभर में जंगलराज कायम है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि एक तरफ कोरोना काल में बाहर से आये मजदूर भाई-बहन रोजी-रोटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. किसानों और छोटे व्यापारियों की जीविका पर लाॅकडाउन की गहरी मार पड़ी है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है और अपराधी सरकार के संरक्षण में खुलेआम अपराध कर रहे हैं, जबकि आम नागरिक डरा और सहमा हुआ है.

'कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपराध को लेकर बतायी प्रदेश की स्थिति'
लाॅकडाउन की शुरुआत से अब तक प्रदेश में सैंकड़ों हिंसा, हत्या, दुष्कर्म की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पीड़ित परिजनों को न्याय नहीं मिल रहा है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार अब जंगलराज का दूसरा नाम हो गई है. बलिया से लेकर बुलंदशहर, देवरिया से लेकर दादरी तक, चित्रकूट से लेकर कानपुर तक हत्या, हिंसा, दुष्कर्म की घटनाएं चरम पर हैं. योगी के जंगलराज से सर्वाधिक दलित, पिछड़े वर्ग के लोग प्रताड़ित हो रहे हैं. मैनपुरी में प्रजापति समाज के तीन लोगों को जलाकर मार दिया गया. अभी तक अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अम्बेडकरनगर के टाण्डा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे की गोली मारकर हत्या, जौनपुर में निषाद समाज की बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, प्रतापगढ़ में भाजपा के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के संरक्षण में दबंगों और स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से पट्टी के किसानों पर अत्याचार और आगजनी, बलिया में बेरिया से विधायक के गुर्गों द्वारा भूपेन्द्र पटेल की हत्या, हमीरपुर में गड़िया लोहार की आठ वर्षीया नाबालिग बेटी की हत्या, कानपुर में दिनदहाड़े युवा पत्रकार की भूमाफियाओं ने हत्या कर दी, जैसी तमाम घटनाएं प्रदेश में योगी सरकार के जंगलराज के पुख्ता सबूत हैं.

'महिला अपराध को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने नहीं बनाई कार्य योजना'

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनसीआरबी और मानवाधिकार आयोग के आंकड़ों के अनुसार योगी सरकार में अपराध के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. महिलाओं और दलितों पर हुए अपराधों में प्रदेश पहले नम्बर पर पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश में हर दो घंटे में एक दुष्कर्म का केस दर्ज होता है और दिन भर में लगभग 12 केस दर्ज होते हैं. वर्ष 2019 में जारी एनसीआरबी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के खिलाफ 59,445 अपराध दर्ज किए गए हैं. वहीं प्रतिदिन के लिहाज से 162 केस दर्ज हुए. महिला अपराध में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. महिला अपराध को नियंत्रण करने के लिए प्रदेश सरकार कोई कार्य योजना नहीं बना पाई है..

कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अनूप पटेल ने बताया कि मैनपुरी की घटना पर कांग्रेस की तरफ से भेजे गए प्रतिनिधिमंडल ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दी है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर इब्राहिमपुर के अतरौरा गांव और अकबरपुर के मोहनपुर गिरन्ट में हुई दो अलग-अलग हत्या सम्बन्धी घटनाओं में स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जाएगा. प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक माधव प्रसाद, प्रदीप कोरी, राम कुमार पाल, सुनील पाठक, रामशिरोमणि वर्मा, अमित वर्मा, सुनील मिश्रा और आरिफ आब्दी शामिल हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश हत्या और दुष्कर्म मामले में 'आत्मनिर्भर' हो गया है. योगीराज में प्रदेशभर में जंगलराज कायम है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि एक तरफ कोरोना काल में बाहर से आये मजदूर भाई-बहन रोजी-रोटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. किसानों और छोटे व्यापारियों की जीविका पर लाॅकडाउन की गहरी मार पड़ी है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है और अपराधी सरकार के संरक्षण में खुलेआम अपराध कर रहे हैं, जबकि आम नागरिक डरा और सहमा हुआ है.

'कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपराध को लेकर बतायी प्रदेश की स्थिति'
लाॅकडाउन की शुरुआत से अब तक प्रदेश में सैंकड़ों हिंसा, हत्या, दुष्कर्म की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पीड़ित परिजनों को न्याय नहीं मिल रहा है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार अब जंगलराज का दूसरा नाम हो गई है. बलिया से लेकर बुलंदशहर, देवरिया से लेकर दादरी तक, चित्रकूट से लेकर कानपुर तक हत्या, हिंसा, दुष्कर्म की घटनाएं चरम पर हैं. योगी के जंगलराज से सर्वाधिक दलित, पिछड़े वर्ग के लोग प्रताड़ित हो रहे हैं. मैनपुरी में प्रजापति समाज के तीन लोगों को जलाकर मार दिया गया. अभी तक अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अम्बेडकरनगर के टाण्डा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे की गोली मारकर हत्या, जौनपुर में निषाद समाज की बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, प्रतापगढ़ में भाजपा के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के संरक्षण में दबंगों और स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से पट्टी के किसानों पर अत्याचार और आगजनी, बलिया में बेरिया से विधायक के गुर्गों द्वारा भूपेन्द्र पटेल की हत्या, हमीरपुर में गड़िया लोहार की आठ वर्षीया नाबालिग बेटी की हत्या, कानपुर में दिनदहाड़े युवा पत्रकार की भूमाफियाओं ने हत्या कर दी, जैसी तमाम घटनाएं प्रदेश में योगी सरकार के जंगलराज के पुख्ता सबूत हैं.

'महिला अपराध को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने नहीं बनाई कार्य योजना'

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनसीआरबी और मानवाधिकार आयोग के आंकड़ों के अनुसार योगी सरकार में अपराध के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. महिलाओं और दलितों पर हुए अपराधों में प्रदेश पहले नम्बर पर पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश में हर दो घंटे में एक दुष्कर्म का केस दर्ज होता है और दिन भर में लगभग 12 केस दर्ज होते हैं. वर्ष 2019 में जारी एनसीआरबी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के खिलाफ 59,445 अपराध दर्ज किए गए हैं. वहीं प्रतिदिन के लिहाज से 162 केस दर्ज हुए. महिला अपराध में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. महिला अपराध को नियंत्रण करने के लिए प्रदेश सरकार कोई कार्य योजना नहीं बना पाई है..

कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अनूप पटेल ने बताया कि मैनपुरी की घटना पर कांग्रेस की तरफ से भेजे गए प्रतिनिधिमंडल ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दी है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर इब्राहिमपुर के अतरौरा गांव और अकबरपुर के मोहनपुर गिरन्ट में हुई दो अलग-अलग हत्या सम्बन्धी घटनाओं में स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जाएगा. प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक माधव प्रसाद, प्रदीप कोरी, राम कुमार पाल, सुनील पाठक, रामशिरोमणि वर्मा, अमित वर्मा, सुनील मिश्रा और आरिफ आब्दी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.