चन्दौली : यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने 24 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन से पूर्व जनसभा का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान, अनुपमा जयसवाल, अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' समेत अनेक वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की और महेंद्र पांडेय को जिताने की अपील की.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने किया नामांकन, गिनाईं उपलब्धियां - यू पी पोलिटिकल न्यूज
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने चन्दौली में आज अपना नामांकन दाखिल किया. जनसभा स्थल से जुलूस की शक्ल में महेंद्र पांडेय रथ पर सवार होकर नामांकन के लिए निकले. सभा स्थल से कलेक्टरेट स्थित नामांकन स्थल तक लगभग एक किलोमीटर का रोड शो किया. नामांकन दाखिल करने के बाद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
![भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने किया नामांकन, गिनाईं उपलब्धियां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3095935-thumbnail-3x2-pandey.jpg?imwidth=3840)
चन्दौली : यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने 24 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन से पूर्व जनसभा का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान, अनुपमा जयसवाल, अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' समेत अनेक वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की और महेंद्र पांडेय को जिताने की अपील की.
जिसमें सीएम योगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे है. इन दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताई..
Body:जनसभा स्थल से जुलूस की शक्ल में महेंद्र पांडेय रथ पर सवार होकर नामांकन के लिए निकले. सभा स्थल से कलेक्टरेट स्थित नामांकन स्थल तक लगभग 1 किलोमीटर का रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान जगह-जगह विभिन्न संगठन जैसे महिला संगठन, व्यापारी संगठन, वकील संगठन व अन्य सामाजिक संगठन के लोग पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने प्राथमिकता बताई...
पूरे देश में मोदी की सरकार बनी है. उसमें चंदौली की जनता खड़ी रहे. हमारी यही प्राथमिकता है. चंदौली विकास के मामले में काफी पिछड़ा जिला है. 5 साल में बहुत सार्थक प्रयास किया और अगले 5 साल में इसको विकास की अनंत ऊंचाइयों पर ले जाना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है. हमने स्वास्थ्य , शिक्षा, कृषि, सड़क, बिजली पानी समेत तमाम बिंदुओं पर विकास किया है, और उसे ही आगे बढ़ाएंगे.
अगले 5 सालों में देश के पांच सबसे अधिक विकसित संसदीय क्षेत्रों में चंदौली का नाम दर्ज करवाना सबसे बड़ी प्राथमिकता.
वहीं महेंद्र पांडेय के खिलाफ अखिलेश यादव द्वारा चौकाने वाले प्रत्याशी के उतारने के बयान के बाद सपा ने डॉक्टर संजय चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सवाल पर उन्होंने कहा गठबंधन के प्रत्याशी से कोई चुनौती नहीं है.
मेरे ऊपर जनता का आशीर्वाद है. उनकी चुनौतियों को सौ फीसद पूरा करना यही मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
अगर दोबारा जीता तो सिचाई की कठिनाई दूर करेंगे, वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देंगे,खाद्य प्रसंस्करण की सुविधा बढ़ाएंगे. यहां के कृषि उत्पादों को बेचने के लिए प्रयास करेंगे. संसदीय क्षेत्र की सभी सड़कों को सुदृण करेंगे. यही आधारभूत ढांचे को विकसित करना हमारी प्राथमिकता होगी. चंदौली संसदीय क्षेत्र के लिए..
one 2 one with mahendra pandey
कमलेश गिरी
चंदौली
7080902460
Conclusion: