चंदौली: बीजेपी कार्यालय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई थी. जिसमें यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने शिरकत की. इसके अलावा इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में इस्लामपुर में नुक्कड़ सभा, दीनदयाल नगर के सेंट्रल कालोनी में जनसभा, काली महाल चौराहे पर जनसभा, गोधना में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन दुल्हीपुर में चुनाव के मद्देनजर बैठक समेत अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की.
डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए मसूद अजहर पर दिए गए बयान को लेकर दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ दिग्विजय सिंह ने अपना डीएनए पेश कर दिया है जोकि सरायमीर में आतंकियों के मरने पर मातमपुर्सी करते है. इसका जवाब आगामी चुनाव में भोपाल की जनता देगी.
दरअसल पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर को चीन की हरी झंडी के बाद वैश्विक आतंकी घोषित किये जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा था कि इससे क्या फर्क पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से बीएसएफ जवान का पर्चा खारिज किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें बीजेपी और सरकार की किसी तरह की कोई भूमिका नहीं है. वहीं उन्होंने पूर्व जवान तेज बहादुर के द्वारा बीजेपी पर 50 करोड़ देने की बात पर कहा कि तेज बहादुर झूठ बोल रहे हैं. यह इतना बड़ा झूठ है कि झूठ भी शर्मा जाये.