ETV Bharat / briefs

अयोध्या: सरयू नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत - ayodhya ki saryu nadi me balrampur ke do bhaiyo ki dubne se mot

बुधवार को बलरामपुर जिले से मुंडन संस्कार में आए दो भाईयों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए परिजनों ने पुलिस पर शव ढूंढने को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया है.

सरयू नदी में फिर लापता हुए दो भाई
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 8:17 AM IST

अयोध्या: बुधवार को सरयू नदी में एक युवक को डूबने के बचाने के चक्कर में दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई. दरअसल बलरामपुर जिले से एक परिवार मुंडन संस्कार के लिए अयोध्या आया था. उसी दौरान सरयू नदी में परिजन स्नान कर रहे थे. तभी परिवार के साथ आया युवक नदी में डूबने लगा. जहां युवक को डूबता देख दो भाई परशुराम और रामविलास युवक को बचाने के लिए नदी में कूद गए. भाईयों ने युवक को तो बचा लिया लेकिन वे खुद डूब गए. वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि लाश को पानी से खोजने के लिए पुलिस ने बोट में तेल डालने के लिए रुपयों की मांग की.

सरयू नदी में दो भाइयों की डूबने से मौत.

दो भाईयों की सरयू नदी में डूबने से मौत

  • जिले में मुंडन संस्कार कार्यक्रम करने के लिए आए परिवार के दो भाईयों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई.
  • बलरामपुर जिले से एक परिवार अयोध्या में धार्मिक कार्यक्रम मुंडन संस्कार के लिए आया हुआ था.
  • परिवार के लोग सरयू घाट पर नदी में स्नान कर रहे थे, इस दौरान परिवार का ही एक युवक डूबने लगा.
  • जिसे बचाने के लिए दोनों भाई परशुराम और रामविलास गहरे पानी में कूद गए.
  • दोनों भाइयों ने डूब रहे युवक को बचा लिया लेकिन खुद दोनों भाई डूब गए.
  • घंटों पुलिस का कोई सहयोग न मिलने पर नाराज परिजनों ने सरयू पुल पर जाम लगा दिया.
  • परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दोनों भाइयों को खोजने में कोई सहयोग नहीं किया और बोट में तेल डालने के लिए रुपयों की मांग की.
  • वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मृतकों की बहन का कहना था कि अगर शासन ने प्रशासन ने हमारी मदद नहीं की तो हम यही धरने पर बैठ जाएंगे. हमने अपने भाइयों को खोया है, और हम उनके शव नहीं मिलने तक यहीं बैठे रहेंगे.

मुण्डन कराने से पहले युवक स्नान करने लगा और वह गहरे पानी में चला गया, जिसको देख दोनों भाई नदी में कूद गए. जहां भाइयों ने युवक को तो बचा लिया लेकिन खुद डूब गए, हमारी पूरी टीम शव को खोजने में लगी हुई है.
अमर सिंह, सीओ

अयोध्या: बुधवार को सरयू नदी में एक युवक को डूबने के बचाने के चक्कर में दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई. दरअसल बलरामपुर जिले से एक परिवार मुंडन संस्कार के लिए अयोध्या आया था. उसी दौरान सरयू नदी में परिजन स्नान कर रहे थे. तभी परिवार के साथ आया युवक नदी में डूबने लगा. जहां युवक को डूबता देख दो भाई परशुराम और रामविलास युवक को बचाने के लिए नदी में कूद गए. भाईयों ने युवक को तो बचा लिया लेकिन वे खुद डूब गए. वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि लाश को पानी से खोजने के लिए पुलिस ने बोट में तेल डालने के लिए रुपयों की मांग की.

सरयू नदी में दो भाइयों की डूबने से मौत.

दो भाईयों की सरयू नदी में डूबने से मौत

  • जिले में मुंडन संस्कार कार्यक्रम करने के लिए आए परिवार के दो भाईयों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई.
  • बलरामपुर जिले से एक परिवार अयोध्या में धार्मिक कार्यक्रम मुंडन संस्कार के लिए आया हुआ था.
  • परिवार के लोग सरयू घाट पर नदी में स्नान कर रहे थे, इस दौरान परिवार का ही एक युवक डूबने लगा.
  • जिसे बचाने के लिए दोनों भाई परशुराम और रामविलास गहरे पानी में कूद गए.
  • दोनों भाइयों ने डूब रहे युवक को बचा लिया लेकिन खुद दोनों भाई डूब गए.
  • घंटों पुलिस का कोई सहयोग न मिलने पर नाराज परिजनों ने सरयू पुल पर जाम लगा दिया.
  • परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दोनों भाइयों को खोजने में कोई सहयोग नहीं किया और बोट में तेल डालने के लिए रुपयों की मांग की.
  • वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मृतकों की बहन का कहना था कि अगर शासन ने प्रशासन ने हमारी मदद नहीं की तो हम यही धरने पर बैठ जाएंगे. हमने अपने भाइयों को खोया है, और हम उनके शव नहीं मिलने तक यहीं बैठे रहेंगे.

मुण्डन कराने से पहले युवक स्नान करने लगा और वह गहरे पानी में चला गया, जिसको देख दोनों भाई नदी में कूद गए. जहां भाइयों ने युवक को तो बचा लिया लेकिन खुद डूब गए, हमारी पूरी टीम शव को खोजने में लगी हुई है.
अमर सिंह, सीओ

Intro:अयोध्या। अयोध्या में प्रशासन की लापरवाही से दो सगे भाई सरयू नदी में डूब गए। यह कोई पहला वाकया नहीं है। विगत कुछ महीनों में एक दर्जन के करीब सरयू नदी में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की डूबकर मौत हो चुकी हैम कुछ के शव बरामद हुए कुछ के तो पता भी नहीं है। हुआ यूं कि बलरामपुर से एक परिवार मुंडन संस्कार के लिए अयोध्या आया था उसी दौरान सरयू नदी में परिजन स्नान कर रहे थे कि तभी साथ के आए युवक को डूबने से बचाने के लिए दो सगे भाई परशुराम बा रामविलास गहरे पानी में कूद गए डूबे युवक को तो बचा लिया लेकिन वह खुद डूब गए। उस दौरान घाट पर मौजूद लोग प्रत्यक्ष दर्शी बने देखते रहे। परिजनों का आरोप है कि लाश को पानी से खोजने के लिए पुलिस ने वोट में तेल डालने के लिए रुपयों की मांग किया। नाराज परिजनों ने अयोध्या सरयू पुल पर जाम लगा दिया।
Respected desk- pleases receive visual and byte from FTP.
File-1
VID-20190605-WA0024.mp4
File-2
VID-20190605-WAOO25.mp4
File-3
VID-20190605-WA0023.mp4


Body:अयोध्या में मुंडन संस्कार कार्यक्रम करने के लिए आए परिवार के दो सगे भाई सरयू नदी में डूब गए। सरयू स्नान के दौरान दो भाइयों की डूबने से परिवार में कोहराम मच गया। बलराम पुर से एक परिवार अयोध्या में धार्मिक कार्यक्रम मुंडन संस्कार के लिए आए थे। परिवार के लोग सरयू घाट पर नदी में स्नान कर रहे थे। उसी दौरान परिवार का एक युवक डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए दोनों भाई परशुराम विश्वकर्मा व रामविलास गहरे पानी में कूद गए। इन दोनों भाइयों ने डूब रहे युवक को बचा लिया लेकिन खुद दोनों भाई डूब गए। घंटों पुलिस का कोई सहयोग नहीं मिलने पर नाराज परिजनों ने सरयू पुल पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस दोनों भाइयों को खोजने में कोई सहयोग नहीं कर रही है। साथ ही बोट में तेल डालने के लिए रुपयों की मांग कर रही है।
जिला प्रशासन की लापरवाही से लोगों की जान जा रही है लेकिन जिला प्रशासन में कोई नकेल कसने वाला नहीं है। एक दर्जन से ज्यादा मौत लोगो के सरयू नदी में डूबने से हुई है। जिसका सबसे बड़ा कारण सरयू घाट पर डूबने से बचाव के साधन का उपलब्ध नहीं होना है। इस घटना में भी यही हुआ जब दोनों भाई डूब रहे थे तो उन्हें बचाने वाला कोई नहीं था।
वहीं इस घटना के बारे में अयोध्या सी ओ अमर सिंह का कहना है कि शव को खोजा जा रहा है। हमारी पूरी टीम शव को खोजने में लगी हुई है और हमने किसी भी तरीके से इन से पैसे की मांग नहीं की है।
मृतक की बहन रूपा ने कहा की अगर शासन ने प्रशासन ने हमारी मदद नहीं की तो हम यही धरने पर बैठ जाएंगे। हमने अपना भाई खोया है। और हम उनके शव के ना मिलने तक यहीं बैठे रहेंगे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.