ETV Bharat / briefs

सोनभद्र में 20 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने बीस लाख रूपये की अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:37 PM IST

20 lakh rpuees illigal liquor
पुलिस ने बरामद की अवैध शराब

सोनभद्र: जिले में पुलिस ने 20 लाख रूपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह लोग हरियाणा से अवैध शराब लेकर सोनभद्र के रास्ते बिहार जा रहे थे. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने करमा थाना क्षेत्र के पगिया तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया. उस दौरान मिर्जापुर की तरफ से एक डीसीएम आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोक कर पूछताछ की और गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 250 पेटी अवैध शराब पाई गई. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी लेकर आ रहे दोनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पिछले कई महीनों से पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी कि हरियाणा से अवैध शराब सोनभद्र के रास्ते से बिहार ले जाकर बेची जा रही है. इसको लेकर सोनभद्र पुलिस ने लगातार रेकी करना शुरू कर दिया. पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने प्रभारी निरीक्षक थाना करमा और स्वाट टीम के प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध शराब लेकर जाने वाले को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और मंगलवार रात को हरियाणा से डीसीएम के माध्यम से अवैध शराब लेकर आ रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गाड़ी ले जा रहे लोगों सहित 275 पेटी 2426 लीटर अवैध शराब को अपने कब्जे में लेकर दोनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि यह शराब कहां से और कैसे आ रही है. साथ ही कहां जा रही है. इसे पता करके ऐसे लोगों के ऊपर भी विधिक कार्रवाई की जाएगी. इसमें लगी पुलिस की सभी टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा.

सोनभद्र: जिले में पुलिस ने 20 लाख रूपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह लोग हरियाणा से अवैध शराब लेकर सोनभद्र के रास्ते बिहार जा रहे थे. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने करमा थाना क्षेत्र के पगिया तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया. उस दौरान मिर्जापुर की तरफ से एक डीसीएम आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोक कर पूछताछ की और गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 250 पेटी अवैध शराब पाई गई. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी लेकर आ रहे दोनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पिछले कई महीनों से पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी कि हरियाणा से अवैध शराब सोनभद्र के रास्ते से बिहार ले जाकर बेची जा रही है. इसको लेकर सोनभद्र पुलिस ने लगातार रेकी करना शुरू कर दिया. पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने प्रभारी निरीक्षक थाना करमा और स्वाट टीम के प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध शराब लेकर जाने वाले को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और मंगलवार रात को हरियाणा से डीसीएम के माध्यम से अवैध शराब लेकर आ रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गाड़ी ले जा रहे लोगों सहित 275 पेटी 2426 लीटर अवैध शराब को अपने कब्जे में लेकर दोनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि यह शराब कहां से और कैसे आ रही है. साथ ही कहां जा रही है. इसे पता करके ऐसे लोगों के ऊपर भी विधिक कार्रवाई की जाएगी. इसमें लगी पुलिस की सभी टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.