बलरामपुर: जिले में सोहेल और वन्य जीव प्रभाग के रूप में एक बड़ा जंगल इलाका है, जहां पर न केवल जानवर रहते हैं, बल्कि यहां से शिकारियों को इनके शिकार का मौका मिलता है. इस पर रोक लगाने के लिए सीमा सुरक्षा बल और वन्य जीव प्रशासन काम करता है. इसी के तहत बलरामपुर जिले में एसएसबी के जवानों ने दो नेपाली शिकारियों को भारतीय सीमा में शिकार करते हुए गिरफ्तार किया है.
खाल तस्कर गिरफ्तार
- जनपद के थाना तुलसीपुर में एसएसबी के जवानों ने दो शिकारियों को गिरफ्तार किया.
- दोनों शिकारी नेपाली मूल के हैं.
- शिकारियों के पास से हिरन और नील गाय के मांस व खाल के साथ सिंगल बैरेल 2 बंदूक, 21 छर्रे और 25 ग्राम गन पाउडर बरामद किया गया.
- दोनों शिकारियों को गिरफ्तार कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है.
गुरुंग नाका सीमा चौकी के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. पकड़े गए दोनों शिकारी नेपाल के रहने वाले हैं. जिनके पास से बंदूक, हिरण और नील गाय की खाल और मांस बरामद हुआ है. पकड़े गए दोनों शिकारियों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है. तुलसीपुर थाना क्षेत्र में इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
-आशीष नैथानी, कार्यवाहक कमांडेंट नवी वाहिनी एसएसबी