लखनऊ: बाराबंकी शराब कांड में पिछले दिनों केजीएमयू में बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आए हुए थे. इसके बाद केजीएमयू अस्पताल में 22 मरीजों का इलाज करके और शराब न पीने की सलाह देने के साथ डॉक्टरों ने यहां से डिस्चार्ज कर दिया था. लेकिन इनमें से बचे कुछ मरीजों की हालत गंभीर थी. इसके चलते उनका उपचार यहां पर चल रहा था, लेकिन उनमें से मंगलवार को 2 मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरीजों की हालत पहले से काफी ज्यादा गंभीर थी. डॉक्टर ने तमाम प्रयास किए, लेकिन इन दोनों की जान नहीं बचा सके.
बाराबंकी शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 25
- केजीएमयू में बड़ी संख्या में भर्ती हुए थे जहरीली शराब पीने से बीमार हुए लोग.
- 22 मरीजों को शराब न पीने की सलाह देकर डॉक्टरों ने कर दिया था डिस्चार्ज.
- कुछ मरीजों की हालत थी गंभीर,चल रहा था उपचार.
- बचे मरीजों में से मंगलवार को हुई 2 मरीजों की मौत.
- अब इस कांड में मरने वालों की संख्या 23 से बढ़कर 25 हो गई है.