आगरा : जिले में शनिवार को एसटीएफ और आगरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद दो बदमाश पकड़े गए हैं. पकड़े गए बदमाशों ने चार वारदातों को कबूल किया है. पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
दरअसल, शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे एसटीएफ और पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. हथियारों से लैस बदमाश पुलिस से काफी देर तक मुकाबला करते रहे, लेकिन आखिर में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हिरासत में लिए गए दोनों बदमाशों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि कस्बे में हुईं कई वारदातों में यह बदमाश शामिल रहे थे.
ऐसे आए कानून के शिकंजे में
- थाना फतेहाबाद क्षेत्र में बीती 2 मई को आधी रात मकान में घुसकर आभूषण, नकदी और मोबाइल लूट की घटना हुई थी.
- लूट की घटना का अनावरण करने के लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे पुलिस लगी हुई थी.
- लूट की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस एसटीएफ के साथ मिलकर अभियान चला रही थी.
- अपराध की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों के आने की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर पुलिस और एसटीएफ घात लगाकर बैठी थी.
- बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान उन्हें दो बाइक पर छह संदिग्ध दिखाई दिए.
- पुलिस के रोकने पर बदमाश वापस भागने लगे, लेकिन एसटीएफ और आगरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद दो लोग गिरफ्तार हो गए, जबकि चार लोग फरार हो गए.
- मुठभेड़ में प्रवेश उर्फ पोदी और योगेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये हुए फरार
- मुठभेड़ के बाद श्यामू यादव, राधे यादव और अजय चौहान फरार होने में कामयाब रहे.
बरामदगी
- पुलिस जांच में बदमाशों के नाम योगेश निवासी फतेहाबाद और पोदी उर्फ परवेश निवासी ताजगंज का पता चला है.
- पकड़े गए बदमाश योगेश को पुलिस सरगना बता रही है.
- बदमाशों के पास से दो मोटरसाइकिल, दो तमंचे, नकदी और आभूषण मिले हैं.
- योगेश अभी एक माह पहले ही जेल से छूटा है और उस पर फतेहाबाद से 11 मुकदमे दर्ज हैं.
मुठभेड़ में प्रवेश उर्फ पोदी निवासी बुढ़ाना, थाना ताजगंज और योगेश निवासी मोहल्ला टोला कस्बा फतेहाबाद, स्थाई निवासी गांव बेगनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि एक माह पूर्व योगेश ने जेल से छूटने के तुरंत बाद पत्नी को गोली मार दी थी. योगेश को पत्नी के चरित्र पर शक था.