ETV Bharat / briefs

अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन को लेकर दो सगे भाइयों में चले लाठी-डंडे, एक की मौत

कासगंज में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद दो भाइयों में अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर मारपीट हो गई. दोनों भाइयों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें छोटे भाई की मौत हो गई. साथ ही 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

दो प्रत्याशियों के बीच मारपीट.
दो प्रत्याशियों के बीच मारपीट.
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 3:49 AM IST

कासगंजः जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम म्याऊं में दो प्रत्याशियों के समर्थन को लेकर दो सगे भाई आपस में भिड़ गए. इस दौरान बात इतनी आगे बढ़ गई की दोनों ओर जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल हालात को काबू में किया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर पर इस पूरे मामले में 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दो भाइयों के झगड़े में छोटे भाई की हुई मौत

दरअसल थाना सिकन्दरपुर वैश्य के ग्राम म्याऊं में विगत सोमवार को ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के पक्ष में दो सगे भाई अकील और रईस आपस में भिड़ गए. आरोप है कि बड़े भाई अकील और उसके बेटों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर रईस के घर में हमला बोल दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्याकर दी.

पोलिंग बूथ पर शुरू हुई थी झगड़े की शुरुआत

मृतक रईस के पुत्र फराकत का आरोप है कि सोमवार को पोलिंग बूथ पर वोट डालने के दौरान हमारी ताऊ अकील से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद पोलिंग बूथ पर मौजूद पुलिस बल ने मामला शांत कराते हुए दोनों पक्षों को घर भेज दिया था. इसी बीच मेरे ताऊ अकील ने धमकी देते हुए कहा घर चलकर देख लूंगा.

इसे भी पढ़ें- KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप

सोमवार रात हुआ था मृतक के घर हमला

सोमवार रात करीब 7.30 बजे मेहरुद्दीन, जावेद, नईम, फईम, मुस्लिम, आसिफ, परवेज, मुहम्मद, प्यारेमिया, आसिफ पुत्र अकील अहमद और अकील पुत्र वली मोहम्मद,फजले रहमान पुत्र इरफान हुसैन, आबाद हुसैन पुत्र मुश्ताक हुसैन, आसिफ हुसैन, अलीदराज, कादिर पुत्र साबिर, जावेद पुत्र अहसान, इकराम पुत्र इनाम, शोएब और बहाव शेर पुत्र नवाब शेर, नब्बू पुत्र जीलानी आदि ने रईस के घर पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर के साथ अवैध असलहे लेकर हमला बोल दिया. इस हमले में रईस अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले लाते समय रास्ते में मौत हो गई.

ये लोग हुए घायल

वहीं घायलों में रुखसाना पत्नी रईस अहमद, जीशान, फराकत, चमन, बबलू, हसीन, आलीशान, लईक पुत्र, इमरान आदि लोग शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

कासगंजः जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम म्याऊं में दो प्रत्याशियों के समर्थन को लेकर दो सगे भाई आपस में भिड़ गए. इस दौरान बात इतनी आगे बढ़ गई की दोनों ओर जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल हालात को काबू में किया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर पर इस पूरे मामले में 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दो भाइयों के झगड़े में छोटे भाई की हुई मौत

दरअसल थाना सिकन्दरपुर वैश्य के ग्राम म्याऊं में विगत सोमवार को ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के पक्ष में दो सगे भाई अकील और रईस आपस में भिड़ गए. आरोप है कि बड़े भाई अकील और उसके बेटों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर रईस के घर में हमला बोल दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्याकर दी.

पोलिंग बूथ पर शुरू हुई थी झगड़े की शुरुआत

मृतक रईस के पुत्र फराकत का आरोप है कि सोमवार को पोलिंग बूथ पर वोट डालने के दौरान हमारी ताऊ अकील से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद पोलिंग बूथ पर मौजूद पुलिस बल ने मामला शांत कराते हुए दोनों पक्षों को घर भेज दिया था. इसी बीच मेरे ताऊ अकील ने धमकी देते हुए कहा घर चलकर देख लूंगा.

इसे भी पढ़ें- KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप

सोमवार रात हुआ था मृतक के घर हमला

सोमवार रात करीब 7.30 बजे मेहरुद्दीन, जावेद, नईम, फईम, मुस्लिम, आसिफ, परवेज, मुहम्मद, प्यारेमिया, आसिफ पुत्र अकील अहमद और अकील पुत्र वली मोहम्मद,फजले रहमान पुत्र इरफान हुसैन, आबाद हुसैन पुत्र मुश्ताक हुसैन, आसिफ हुसैन, अलीदराज, कादिर पुत्र साबिर, जावेद पुत्र अहसान, इकराम पुत्र इनाम, शोएब और बहाव शेर पुत्र नवाब शेर, नब्बू पुत्र जीलानी आदि ने रईस के घर पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर के साथ अवैध असलहे लेकर हमला बोल दिया. इस हमले में रईस अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले लाते समय रास्ते में मौत हो गई.

ये लोग हुए घायल

वहीं घायलों में रुखसाना पत्नी रईस अहमद, जीशान, फराकत, चमन, बबलू, हसीन, आलीशान, लईक पुत्र, इमरान आदि लोग शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.