बदायूं : नगर पंचायत सखानू में तैनात एक लिपिक को अफीम तस्करी में फंसाने की साजिश करने वाले 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, आरोपियों ने लिपिक की बाइक में अफीम रख दी थी और पुलिस को इसकी सूचना दी थी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस को वसीम और दबीर ने सूचना दी थी कि कचहरी तिराहे के पास एक बाइक खड़ी है, जिसके टूल बॉक्स में अफीम रखी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक मालिक के आने का इंतजार किया और मालिक के आते ही उसको पकड़ लिया. साथ ही बाइक के टूल बॉक्स से 320 ग्राम अफीम बरामद कर ली.
पुलिस ने जब बाइक मालिक जहीरुल से पूछताछ की, तो उसने पुलिस को बताया कि अफीम बाइक में कैसे आई उसको नहीं पता. इसके बाद पुलिस ने घटना संदिग्ध लगने और साजिश प्रतीत होने पर सूचना देने वाले दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की.
पूछताछ में दोनों ने बताया कि बिलाल नामक व्यक्ति के कहने पर साजिश करते हुए क्लर्क की मोटरसाइकिल की डुप्लीकेट चाबी बनवाई. इसके बाद उसमें अफीम रख कर खुद ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और बाकी साजिशकर्ताओं की तलाश में जुटी है.
एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि जहीरुल को साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की गई थी. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.