ETV Bharat / briefs

आगरा: ट्रैफिक पुलिस ने पहले दिया, फूल फिर काटा चालान

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आगरा की सड़कों पर पुलिस परिवहन और यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया है. बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले चालकों को रुकवाकर गुलाब का फूल दिया गया.

सड़क सुरक्षा अभियान.
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 3:21 PM IST

आगरा: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ताजनगरी की सड़कों पर बुधवार को परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत बिना हेलमेट के दोपहिया और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया दौड़ने वाले चालकों को रुकवा कर गुलाब का फूल दिया गया. उसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों का चालान भी किया. साथ ही दोपहिया वाहन के चालकों को हेलमेट प्रदान किए.

इसके साथ ही चालकों को नसीहत दी गई कि अब सड़क पर जब भी दोपहिया लेकर आए तो हेलमेट जरूर लगाएं, इससे आपकी ही सुरक्षा होगी. यदि ऐसा नहीं करेंगे तो उनका चालान किया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान.
  • जिले में 17 जून से सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है.
  • शहर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से एमजी रोड पर जागरूकता अभियान चलाया गया.
  • सड़क सुरक्षा अभियान में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.
  • इस अभियान में एनसीसी कैडेट, परिवहन विभाग ट्रैफिक और पुलिसकर्मी शामिल हुए.
  • यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.
  • बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे चालकों को पुलिसकर्मियों ने रोककर गुलाब का फूल दिया.
  • चालकों को नसीहत दी गई कि बिना हेलमेट के वाहन न चलाए.
  • अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ चालान भी किया गया.

उप परिवहन आयुक्त आगरा परिक्षेत्र जगदीश सिंह कुशवाह ने बताया कि
यह अभियान सड़क सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है. क्योंकि ज्यादातर दुर्घटनाएं बाइक चालकों की वजह से होती है. दुर्घटना से बचने के लिए सबसे सस्ता और सुलभ उपाय हेलमेट पहनना है. ज्यादातर हादसे हेड इंजरी वाली होती है. इसलिए यदि लोग हेलमेट को पहनेंगे तो हेड इंजरी हादसे से बच सकेंगे.

जो लोग हेलमेट नहीं लगाए थे, मोबाइल पर बात कर रहे थे या ईयर फोन लगाकर गाड़ी दौड़ा रहे थे. उनका चालान किया गया है. बिना हेलमेट लगाने फोन पर बात करने और ईयर फोन लगाकर गाड़ी चलाने पर 500-500 का चालान किया गया है. इसके साथ ही 49 हेलमेट भी परिवहन विभाग की ओर से दोपहिया वाहन चालकों को वितरित किए गए हैं. इसी तरह से चेकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा.
-डीके सिंह, आरटीओ

आगरा: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ताजनगरी की सड़कों पर बुधवार को परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत बिना हेलमेट के दोपहिया और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया दौड़ने वाले चालकों को रुकवा कर गुलाब का फूल दिया गया. उसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों का चालान भी किया. साथ ही दोपहिया वाहन के चालकों को हेलमेट प्रदान किए.

इसके साथ ही चालकों को नसीहत दी गई कि अब सड़क पर जब भी दोपहिया लेकर आए तो हेलमेट जरूर लगाएं, इससे आपकी ही सुरक्षा होगी. यदि ऐसा नहीं करेंगे तो उनका चालान किया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान.
  • जिले में 17 जून से सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है.
  • शहर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से एमजी रोड पर जागरूकता अभियान चलाया गया.
  • सड़क सुरक्षा अभियान में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.
  • इस अभियान में एनसीसी कैडेट, परिवहन विभाग ट्रैफिक और पुलिसकर्मी शामिल हुए.
  • यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.
  • बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे चालकों को पुलिसकर्मियों ने रोककर गुलाब का फूल दिया.
  • चालकों को नसीहत दी गई कि बिना हेलमेट के वाहन न चलाए.
  • अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ चालान भी किया गया.

उप परिवहन आयुक्त आगरा परिक्षेत्र जगदीश सिंह कुशवाह ने बताया कि
यह अभियान सड़क सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है. क्योंकि ज्यादातर दुर्घटनाएं बाइक चालकों की वजह से होती है. दुर्घटना से बचने के लिए सबसे सस्ता और सुलभ उपाय हेलमेट पहनना है. ज्यादातर हादसे हेड इंजरी वाली होती है. इसलिए यदि लोग हेलमेट को पहनेंगे तो हेड इंजरी हादसे से बच सकेंगे.

जो लोग हेलमेट नहीं लगाए थे, मोबाइल पर बात कर रहे थे या ईयर फोन लगाकर गाड़ी दौड़ा रहे थे. उनका चालान किया गया है. बिना हेलमेट लगाने फोन पर बात करने और ईयर फोन लगाकर गाड़ी चलाने पर 500-500 का चालान किया गया है. इसके साथ ही 49 हेलमेट भी परिवहन विभाग की ओर से दोपहिया वाहन चालकों को वितरित किए गए हैं. इसी तरह से चेकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा.
-डीके सिंह, आरटीओ

Intro:आगरा.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ताजनगरी की सड़कों पर बुधवार को परिवहन विभाग, पुलिस और यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत बिना हेलमेट दुपहिया और बिना सीट बेल्ट चार पहिया दौड़ने वाले चालकों को रुकवा कर लगाए गुलाब का फूल दिया गया. उसके बाद ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग की टीम ने वाहन का चालान किया. फिर दुपहिया वाहन के चालकों को हेलमेट प्रदान किए. और नसीहत दी कि आइंदा अब सड़क पर जब भी दुपहिया लेकर के आए तो हेलमेट जरूर लगाएं. इससे आपकी ही सुरक्षा होगी. यदि ऐसा नहीं करेंगे तो उनका चालान किया जाएगा.



Body: जिले में 17 जून से सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. जिसके तहत परिवहन विभाग, पुलिस और यातायात पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करने के साथ ही यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. इसी के तहत बुधवार सुबह 11 बजे परिवहन विभाग, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की ओर से एमजी रोड पर यूथ हॉस्टल के पास जागरूकता अभियान चलाया गया.
जिसमें एनसीसी कैडेट, परिवहन विभाग ट्रैफिक और पुलिसकर्मी शामिल हुए. एमजी रोड से बिना हेलमेट पहने दुपहिया दौड़ा रहे चालकों को एनसीसी कैडेट और पुलिसकर्मियों ने रोका. उन्हें गुलाब का फूल दिया गया. और नसीहत दी गई कि अब वह आइंदा बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन नहीं चलाएंगे. इसके साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को भी यह नसीहत दी गई कि वह बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन नहीं दौड़ाएंगे. चालकों को गुलाब का फूल देकर के बाद नसीहत और उसके बाद जिन यातायात नियमों की चालक अनदेखी कर रहे थे. उनके तहत गाड़ी का चालान किया गया.
उप परिवहन आयुक्त आगरा परिक्षेत्र जगदीश सिंह कुशवाह ने बताया कि, यह अभियान सड़क सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है. क्योंकि ज्यादातर दुर्घटनाएं बाइक चालकों की वजह से होती है. दुर्घटना से बचने के लिए सबसे सस्ता और सुलभ उपाय हेलमेट पहनना है. क्योंकि ज्यादातर हादसे में हेड इंजरी होती है. वह बिना हेलमेट पहनने की वजह से होती है. इसलिए यदि लोग हेलमेट को पहनेंगे तो हेड इंजरी से बच सकेंगे और हादसों में कैजुअल्टी भी कम होंगीं. इसलिए अभियान के तहत लोगों को हेलमेट को लेकर के जागरूक किया जा रहा है. जिससे वह हेलमेट पहने. जॉन से यह सवाल किया गया कि जिन हेलमेट को परिवहन विभाग की ओर से दोपहिया चालकों को प्रदान किया जा रहा है. वे एएसआई मार का नहीं है. फिर ऐसे हेलमेट के वितरण का क्या फायदा होगा. इस पर उन्होंने जगदीश सिंह कुशवाह ने कहा कि कुछ हेलमेट बिना एसएसआई मार्का नहीं हैं. इसकी जानकारी मिली है.
आरटीओ डीके सिंह ने बताया है कि जो लोग हेलमेट नहीं लगाए थे, मोबाइल पर बात कर रहे थे या ईयर फोन लगाकर के गाड़ी दौड़ा रहे थे. उनका चालान किया गया है.बिना हेलमेट लगाने फोन पर बात करने और ईयर फोन लगाकर गाड़ी चलाने पर पान ₹500-₹500 का चालान किया गया है. इसके साथ ही 49 हेलमेट भी परिवहन विभाग की ओर से दुपहिया वाहन चालकों को वितरित किए गए हैं. इसी तरह से चेकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा.


Conclusion:सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आगरा की सड़कों पर पुलिस परिवहन और यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया गया. बिना हेलमेट लगाए दोपहिया दौड़ाने वाले और बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों को रुकवा कर गुलाब का फूल दिया. पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे चालकों को नसीहत के बाद गाड़ियों का चालान भी किया. तथा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट का भी वितरण किया गया.

.....
पहली बाइट उप परिवहन आयुक्त आगरा परिक्षेत्र जगदीश सिंह कुशवाह की और दूसरी बाइट आरटीओ आगरा डीके सिंह की.


....
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.